महावितरण में पिछडावर्गीय कर्मचारियों के अन्यायकारक तबादले
पिछडावर्गीय कर्मचारी संगठना का विद्युत भवन के प्रवेश द्वार के सामने आंदोलन

अमरावती /दि.19 – अमरावती जिले में महावितरण में हाल ही में हुए तबादलों में पिछडावर्गीय कर्मचारियों के हेतु परस्पर खराब शेरे डालकर उनके अन्यायकारक तबादले किए जाने का आरोप पिछडावर्गीय कर्मचारी संगठना नो किया है. इसके विरोध में पिछडावर्गीय कर्मचारी संगठना ने शुक्रवार 18 जुलाई को विद्युत भवन के प्रवेश द्वार के सामने प्रदर्शन किया.
महावितरण के सहायक अभियंता राहुल नाखले के दो साल की कालावधि में दो स्थानों पर तबादले किए गए. परतवाडा में सहायक अभियंता के रूप में कार्यरत रहे राहुल नाखले का दो माह पूर्व शतप्रतिशत बिजली चोरी पकडने के प्रकरण में की गई कार्रवाई को लेकर सम्मान किया गया था. दो माह के बाद उनका 250 किमी दूर धाणकी में केवल 8 माह में तबादला किया गया. इसके पूर्व रहाटगांव से एक साल में ही उनका तबादला परतवाडा किया गया था. इस वर्ष किए गए तबादलों में वरिष्ठ अधिकारियों ने पिछडावर्गीय कर्मचारियों पर अन्याय किया रहने का आरोप आंदोलनकर्ता कर्मचारियों ने किया. महावितरण के विद्युत भवन के सामने कर्मचारियों ने प्रवेश द्वार पर आंदोलन किया. यह अन्याय दूर न होने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी पिछडावर्गीय संगठना की तरफ से दी गई है. आंदोलन में पिछडावर्गीय संगठना के पदाधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में शामिल हुए थे.





