कल वारकरी अंदाज में माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा
रोटरी हॉल में विविध उपक्रम

अमरावती/ दि. 19 – माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा की मासिक बैठक कल रविवार 20 जुलाई को दोपहर 4 बजे रखी गई है. सभी सभासदों से वारकरी परिधान अथवा सफेद टोपी धारण कर आने का अनुरोध किया गया है. सभा में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के अधिकारी विभिन्न सेविंग योजनाओं की जानकारी देंगे. वहीं डॉ. हरगोविंद भट्टड बारिश के दिनों में बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी देंगे. संगठन के सभासद आषाढी एकादशी और भगवान कृष्ण, पांडुरंग के प्रिय भजनों की प्रस्तुति देकर पंढरपुर वारी की झांकी निकालेंगे. उसी प्रकार नियमित कार्यक्रम श्रध्दांजलि, जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ और स्वागत सुविचार आदि होेंगे ही. अध्यक्ष के मनोगत होंगे.





