दो ज्योतिर्लिंगों के साथ दक्षिण भारत की यात्रा कराने की योजना
आईआरसीटीसी की घोषणा

* पर्यटन का आनंद और आवास-भोजन का भी प्रबंध
* पत्र-परिषद में कार्यकारी अधिकारी होलकर ने दी जानकारी
नागपुर/दि.19 – भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने यात्रियों के लिए दो प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के साथ दक्षिण भारत की यात्रा कराने की योजना की घोषणा की है. ये जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के कार्यकारी अधिकारी राहुल होलकर ने पत्र परिषद में बताया कि यह यात्रा 10 दिन और 11 रातों की होगी और 21 अगस्त को मध्यप्रदेश के रीवा सतना से भारत गौरव ट्रेन द्वारा शुरु होगी.
यात्री अपनी सुविधानुसार स्लीपर कोच, थर्ड एसी और सेकंड एसी जैसे विभिन्न कोचों से टिकट ले सकते हैं. इस यात्रा का खर्च क्रमशः 20,800 रुपए, 35,000 रुपए और 46,500 रुपए प्रति व्यक्ति होगा. इसमें सुबह की चाय से लेकर दोपहर व रात का शुद्ध शाकाहारी भोजन, होटल आवास, पर्यटक बस सुविधा शामिल हैं.
* विभिन्न दर्शनीय स्थल
इन सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की होगी. यात्रियों को रेलवे द्वारा बीमा कवर भी दिया जाएगा. होलकर ने बताया कि रेलवे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर टूर एस्कॉर्ट्स, टूर मैनेजर और सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था भी करेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि यात्रा की तिथि या किसी नियोजित कार्यक्रम में गलती से बदलाव होता है, तो रेलवे वैकल्पिक व्यवस्था करेगा.यात्रा 21 से 31 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी और यात्रा में भाग लेने वाले यात्रियों को रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, बैतूल, नागपुर और सेवाग्राम जैसे रेलवे स्टेशनों से लाया जाएगा. अन्य स्थानों के भ्रमण के अलावा, श्रद्धालुओं को तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन जैसे दर्शनीय स्थलों पर भी ले जाया जाएगा.





