2 अक्तूबर को आरएसएस का शताब्दी वर्ष
जिन शाखाओ में 100 से अधिक स्वयंसेवक वहां पथ संचलन

लखनऊ /दि.19 – 2 अक्तूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना को 100 वर्ष पूरे हो रहे है. जिसमें 2 अक्तूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना शताब्दी वर्ष मनाएगा. 2 अक्तूबर को गांधी जयंती व विजया दशमी का पर्व है. इस दिन संघ की स्थापना हुई थी. जिसमें 2 अक्तूबर को अपने नए-पुराने स्वयंसेवको को शाखाओ में पहुचने का आवाहन किया गया है.
इस अवसर पर एक ओर रामधून बजेगी, वहीं जिन शाखाओ में 100 से अधिक स्वयंसेवक है वहां पथ संचलन होगा. 4-6 जुलाई तक दिल्ली में संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों पर चर्चा की थी.
* घर-घर संपर्क अभियान शुरु करेंगे
छोटी-छोटी इकाई में कार्यक्रम होंगे
आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि, शताब्दी वर्ष में उत्तर प्रदेश में संघ भीड जुटाने का कोई बडा कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगा…
– सभी कार्यक्रम छोटी-छोटी इकाईयो के होंगे.
– आम लोगों से जुडने के लिए ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, ब्लॉक स्तर पर शाखाएं कार्यक्रम करेगी.
– जिले में चुनिंदा 100 से 200 लोगों की गोष्ठिया होगी. छोटी गोष्ठिया शाखा स्तर भी होगी.
– ग्रामीण क्षेत्रों में मंडल और शहरी क्षेत्रों में बस्ती स्तर पर हिंदू सम्मेलनो का आयोजन करेंगे.
– शताब्दी वर्ष में संघ ‘गृह संपर्क’ का सबसे बडा अभियान चलाएगा. इसमें सभी स्वयंसेवको को 25 से 30 घरों में संपर्क कर उनके साथ कुछ देर बात करनी होगी. उन्हें संघ के कार्य बताए जाएंगे.





