नागपुर और चंद्रपुर जिले में तीन महिला मजदूरो समेत चार की मौत

नागपुर /दि.19 – नागपुर और चंद्रपुर जिले में गाज गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन महिला मजदूरों सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई. धान की बुआई के दौरान दोपहर में आराम कर रही महिला मजदूर खेत में पेड के निचे बैठी थी तब गाज गिरी.
इस घटना में गंभीर रूप से घायल महिला मजदूरों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा पांच महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गई. उन पर रामटेक शहर में उपचार जारी है. यह घटना रामटेक तहसील के सोनघाट- चारगांव शिवार में दोपहर 2 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक महिला मजदूरों के नाम परसोडा निवासी मंगला झिबल मोटघरे (40) और वर्षा देवचंद हिंगे है. घायलों में रामटेक निवासी जयश्री आकाश जवादे (30), रंजू आष्टनकर (38), वनिता नागरीकर (55) , भोजापुर निवासी कलाबाई वरघाने (60) और प्रमिला आष्टणकर (50) है. रमेश जगन्नाथ राहते (59) की सोनेघाट- चारगांव शिवार में खेती है. धान की बुआई रहने से उन्होंने 25 महिला मजदूरों को काम पर बुलाया था. इन महिलाओं ने सुबह से ही काम की शुरूआत की. दोपहर में खाने का समय होने से उन्होंने काम रोका और खेत में पेड के निचे बैठकर खाना खाने बैठी. कुछ समय में बारिश की शुरूआत हो गई. ऐसे में गाज गिरने से 7 महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसमें से दो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. गाज गिरने की बात ध्यान में आते ही परिसर के किसान ने जख्मी महिलाओं को रामटेक के अस्पताल में भर्ती किया. जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया.

Back to top button