हैवानियत की हदे पार कर युवक ने बालक का किया यौन शोषण
आरोपी गिरफ्तार, उरल थाना क्षेत्र की घटना

अकोला /दि.19 – जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. इस घटना ने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया है. बालापुर तहसील के निम्बी गांव में 27 वर्षीय शुभम उर्फ बंटी उत्तम वानखेड़े ने एक मासूम बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण किया. यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में पुराने शहर में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिससे लोगों में पहले से ही गुस्सा था. इस ताजा घटना ने समाज में आक्रोश व्याप्त है. यह दिल दहला देने वाली घटना 17 जुलाई की शाम लगभग 6 बजे हुई.
पीड़ित बच्चा अपने भाई और परिवार के साथ आरोपी शुभम के घर के पास गए थे. खेलते समय, आरोपी ने चालाकी से बच्चे के भाई को पानी लाने के बहाने दूर भेज दिया, इस अकेलेपन का फायदा उठाकर, आरोपी ने मासूम बच्चे का यौन शोषण किया. पीड़ित बच्चे ने घर जाकर तुरंत अपने माता-पिता को इस भयानक घटना के बारे में बताया. सदमे में आए परिवार ने बिना समय गंवाए उरल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपी शुभम वानखेड़े के खिलाफ बाल संरक्षण अधिनियम की विभिन्न गंभीर धाराओं, जिनमें 3, 4, 5, 6, और 9 शामिल हैं, के तहत मामला दर्ज किया. 18 जुलाई को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले की आगे की जांच पीएसआई अरुण मुंडे कर रहे हैं. यह घटना दशार्ती है कि समाज में बच्चों की सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा बन गया है. पुलिस के साथ-साथ, समाज के हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने आसपास होने वाली ऐसी घटनाओं के प्रति जागरूक रहे और तुरंत प्रशासन को सूचित करें ताकि ऐसे क्रूर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.





