सीसीटीवी कैमरे लगाने जिप शिक्षा विभाग को 2 करोड 29 लाख की निधि

पहले चरण में 255 शालाओ में कैमरे लगाने का काम शुरु

अमरावती /दि.19 – शालेय शिक्षा ले रही छात्राओं पर अत्याचार की घटना बढने से उनकी सुरक्षा की चिंता पालकों की भी बढ रही है. छात्राओं की सुरक्षा के लिए जिले में 2 हजार 829 में से 847 शालाओ में सीसीटीवी कैमरे लगाने जिला परिषद शिक्षा विभाग ने 2 करोड 29 लाख रुपए निधि मंजूर की है. जिसमें पहले चरण में 255 शालाओ में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरु है.
बदलापुर में हुई छात्रा पर अत्याचार की घटना के बाद राज्य में खलबली मच गई थी. उसके बाद राज्य की सभी शालाओ में छात्राओं की सुरक्षा का प्रश्न निर्माण हुआ था. कुछ निजी शालाओ में पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है. लेकिन अब भी अनेक निजी व शासकीय शालाओ में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में जिप की 1 हजार 575, मनपा की 63, नप की 95 और 1 हजार 96 इस प्रकार से कुल 2 हजार 829 शाला है. जिसमें 1 हजार 102 शालाओ में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. लेकिन अब भी सभी माध्यम की शालाओ को मिलाकर 1 हजार 727 शालाओ में सीसीटीवी कैमरे नहीं है. जिससे पालको की चिंता बढी है. तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग पालको द्वारा की जा रही है.

* जिले में कुल 2 हजार 829 शाला
जिले में कुल 2 हजार 829 शाला है. जिसमें जिप की 1 हजार 575, मनपा की 63, नप की 95, निजी 1 हजार 96 इस प्रकार से कुल 2 हजार 829 शालाओं का समावेश है.

* डीपीसी की ओर से 2.29 लाख की निधि
जिप शालाओ में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 2.29 करोड की निधि प्राप्त हुई है. जिसमें 255 शालाओ में सीसीटीवी लगाने का कार्य शुरु है. शेष शालाओ में निधि उपलब्ध होते ही सीसीटीवी लगाए जाएंगे.

* व्यवस्थापन आवश्यक
शालाओ में सीसीटीवी कैमरे लगाने के पश्चात उसका व्यवस्थापन आवश्यक है और उस पर सतत ध्यान देने की जरुरत है.

Back to top button