24 को चुनाव आयुक्त जिले में

वाघमारे लेंगे निकाय चुनाव की तैयारी का जायजा

* पारदर्शी कामकाज की अपेक्षा और निर्देश
अमरावती/ दि. 19- प्रदेश के चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे आगामी 24 जुलाई को जिला दौरे पर आ रहे हैं. शीघ्र अपेक्षित निकाय चुनाव की जिला स्तर पर तैयारी का अवलोकन वे करेंगे. आज चुनाव आयोग के सचिव सुरेश काकाणी का अमरावती दौरा होने की जानकारी मिली है. वे जिला यंत्रणा से तैयारियों का प्राथमिक जायजा लेंगे, इस प्रकार की जानकारी सूत्रों ने दी. जिले के चुनाव उप अधिकारी शिवाजी शिंदे अवकाश पर रहने से ब्यौरा नहीं मिल पाया.
जिले की 14 पंचायत समिति, 10 पालिका, 2 नगर पंचायत, अमरावती महापालिका और जिला परिषद के चुनाव की तैयारी हो रही है. जिला परिषद और पंचायत समिति के प्रभाग, सर्कल की घोषणा हो चुकी है. उस पर आपत्तियां मंगाई गई है. 21 जुलाई के बाद वह सर्कल सीमाएं तय हो जायेगी. महापालिका और पालिका में प्रभाग रचना का काम शुरू हैं. वोटर लिस्ट, बूथ, इवीएम और जनजागृति के स्वीप उपक्रम, चुनाव हेतु आवश्यक मानव संसाधन आदि के बारे में अगले सप्ताह आ रहे राज्य चुनाव आयुक्त वाघमारे अवलोकन करेंगे, उचित निर्देश देंगे.
सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयुक्त वाघमारे आगामी 23 जुलाई को नागपुर संभाग कार्यालय में नागपुर तथा चंद्रपुर महापालिका के चुनाव हेतु बैठक करेंगे. अगले दिन 24 जुलाई को सबेरे 11 बजे अमरावती आयुक्तालय में बैठक करेंगे. दोपहर 3.30 बजे अमरावती और अकोला महापालिका आयुक्त के साथ बैठक होगी. 25 जुलाई को वाघमारे अकोला प्रस्थान कर वहां की निकाय चुनाव की तैयारियों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश देंगे.
* तीन वर्ष पुराने अधिकारी बाद
चुनावों को पारदर्शी रखने के लिए कुछ निर्देश राज्य आयोग ने पहले ही जारी कर दिए है. जिसके अनुसार चुनाव से सीधा संबंध रखनेवाले अधिकारी प्रभाग रचना के आदेश के दिन से यदि उस पद पर तीन वर्ष हो चुके होंगे तो उन्हें आरओ या एआरओ नामित नहीं किया जा सकेगा. आयोग ने इस बारे में स्पष्ट आदेश दे देने की जानकारी है. उसी प्रकार प्रभाग में रहनेवाले लोग भी उस प्रभाग में चुनाव के काम से दूर रखे जायेंगे. प्रत्यक्ष चुनाव से संबंध रखनेवाले चुनाव अधिकारी, सहायक चुनाव अधिकारी, मीडिया सेल, आचार संहिता प्रमुख आदि पदों के लिए आयोग ने मापदंड जारी किए हैैंं.
* प्रतिबंधात्मक उपाय योजना
पुलिस, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग और अन्य महकमों से सभी प्रकार के प्रतिबंधात्मक उपाय योजना करने के निर्देश आयोग ने जारी कर दिए है. जिसमें कुख्यात गुंडे, अपराधी, अपराधिक वृत्ति के लोग और फरार घोषित तथा संदिग्ध व्यक्ति, जमानत पर रिहा, पैरोल पर रिहा लोगों की सूची तैयार कर उन पर बीएनएस के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं. अमरावती पुलिस ने इस बारे में कार्यवाही शुरू कर दी है.

Back to top button