यास्मीन नगर मेें 1.20 लाख रुपए का गुटखा जब्त

एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

* नागपुरी गेट पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.19 – नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के यास्मीन नगर की एक पान मटेरियल की दुकान में अवैध रूप से बेचे जा रहे 1 लाख 20 हजार 946 रुपए मूल्य के प्रतिबंधित गुटखे को पुलिस ने छापा मारकर जब्त कर लिया. इस प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक फरार बताया जाता है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शेख अयान शेख इकबाल (19) है. जबकि फरार आरोपी का नाम शेख सुफियान शेख इकबाल है.
जानकारी के मुताबिक नागपुरी गेट के थानेदार उरलागोंडावार को गोपनिय जानकारी मिली की यास्मीन नगर में पान मटेरियल के दुकान पर अवैध रूप से प्रतिबंधित गुटखे की बिक्री की जा रही है. इस जानकारी के आधार पर डीबी स्क्वॉड के उपनिरीक्षक गजानन विधाते, सहायक उपनिरीक्षक अहमद अली, हेड कांस्टेबल संतोष यादव , जवान दानीश शेख, राहुल रोडे, सागर पंडित और आकाश कांबले के दल ने अन्न सुरक्षा अधिकारी गजानन गोरे को बुलाकर यास्मीन नगर के पान मटेरियल के दुकान पर छापा मारा. दुकान संचालक शेख अयान शेख इकबाल वहां मौजूद था. पुलिस के दल ने दुकान से 1 लाख 20 हलार 946 रुपए का माल जब्त कर लिया. शेख सुफियान फरार बताया जाता है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button