वरूड के रिश्वतखोर सहायक अभियंता निलंबित
महावितरण की कार्रवाई

अमरावती/दि.19 – नेट मीटर की रिलीज ऑर्डर निकालने के लिए रिश्वत लेनेवाले वरूड के महावितरण के सहायक अभियंता नितिन सुधाकर भगत को महावितरण ने निलंबित कर दिया है.
रिश्वत की मांग करना और एसीबी दल द्वारा बिछाए गए जाल के दौरान रिश्वत स्विकारने के मामले में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक अधिनियम 1988 अंतर्गत मामला दर्ज होकर गिरफ्तार होना यह दोनों कृत्य महावितरण की प्रतिमा को मलिन करनेवाली है. इस कारण सहायक अभियंता नितिन भगत को मुख्य अभियंता ने महावितरण की सेवा से निलंबित कर दिया है. बताया जाता है कि दिलीप शंकरराव खेरडे की सोलर कृष्णा सोल एनर्जी नामक एजेंसी है. एजेंसी द्बारा विक्रांत झामडे और सुनिता झामडे के घर प्रत्येकि 2 किलो वॅट के रूफटॉप के लिए नेट मीटर की रिलिज ऑर्डर निकालने के लिए सहायक अभियंता नितिन भगत ने दिलीप खेरडे से रिश्वत की मांग की थी. एसीबी के दल ने कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता को रिश्वत लेने के मामले में वरूड में गिरफ्तार कर लिया था. महावितरण के काम के लिए रिश्वत मांगना और रिश्वत लेने के प्रकरण में मामला दर्ज होकर गिरफ्तार होना यह सहायक अभियंता के मृत्य गंभीर स्वरूप के और महावितरण सेवा विनीमय 2005 के प्रावधान के विरोध में है. इस कारण सहायक अभियंता को महावितरण की सेवा में रहने देना यह महावितरण के हितसंबंध में और कामकाज में दुविधा निर्माण करनेवाले है. इस कारण महावितरण की तरफ से निलंबन की कार्रवाई की गई.





