बच्चू कडू से अनुरोध, कर्जमाफी हेतु समिति को समय दें

पालकमंत्री बावनकुले का आवाहन

* राज ठाकरे पब्लिसिटी के लिए कर रहे निरर्थक आलोचना
अमरावती/ दि. 19- पालकमंत्री और प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने आज कहा कि प्रदेश मेें जिन किसानों को सही में कर्जमाफी की आवश्यकता है. उन्हें अवश्य कर्जमाफी दी जायेगी. इसके लिए पूर्व विधायक बच्चू कडू की मांग अनुरूप उच्चस्तरीय समिति बनाई गई है. यह समिति सर्वेक्षण कर निर्णय करेगी. इसलिए बच्चू कडू को अपना 24 जुलाई का चक्काजाम आंदोलन न करने का अनुरोध बावनकुले ने किया.
अमरावती आए पालकमंत्री बावनकुले ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बच्चू कडू को भी समिति के सामने पेश होना है.् आज ही बैठक और आज ही निर्णय ऐसा कुछ मामलों में संभव नहीं है. बावनकुले ने कहा कि दिव्यांगों का मानधन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बढा दिया है. कडू की अन्य मांगों के संदर्भ में उन्हें विधानमंडल बुलाकर चर्चा कर ली गई है. अगले कुछ दिनों में निर्णय अपेक्षित है.
राज ठाकरे द्बारा मुख्यमंत्री फडणवीस की आलोचना करने संबंधी प्रश्न पर बावनकुले ने कहा कि राज केवल पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रहे हैंं. उसके बगैर आप लोग भी राज ठाकरे को अपने मीडिया में जगह नहीं देते. कांग्रेस नेता वडेट्टीवार के हनी ट्रैप संबंधी सीडी के दावे पर भी बावनकुले ने कहा कि कांग्रेस नेता को विधायक प्रश्न उठाने चाहिए. विधायक बयान देने चाहिए. सरकार के विरूध्द संभ्रम पैदा करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

Back to top button