अपहृत मासूम की भीषण हत्या
माढा के अरण गांव में सभी सन्न

* 10 साल का छात्र 4 दिन पहले किया गया था अगवा
माढा./ दि. 19- अरण गांव से सनसनीखेज समाचार मिला है. जिसके अनुसार 10 वर्ष के छात्र का अपहरण कर अत्यंत क्रूरता से उसे मार डाला गया. उसका नाम कार्तिक बलिराम खंडागले हैं. कार्तिक का गत 15 जुलाई को शाला के मैदान से अपहरण किया गया था. 4 दिनों बाद आज उसका शव नहर में बरामद होने से सर्वत्र खलबली मची है.
पुलिस ने बताया कि शव देखते ही पता चलता है कि कितनी बेहरहमी से कार्तिक को मारा गया. टेंभूर्णी पुलिस जांच कर रही है. हत्या की वजह फिलहाल सामने नहीं आयी है. संपूर्ण क्षेत्र में लोग सन्न रह गये हैं.





