गृह राज्य मंत्री की बार में नाच रही थी बालाएं

एफआईआर लगी मीडिया के हाथ

* योगेश कदम की मां के नाम है बार का लाइसेंस
मुंबई/ दि. 19- प्रदेश के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम की माता जी ज्योति कदम के नाम पर चलाया जा रहा सावली बार पर पुलिस की रेड की एफआइआर मीडिया के हाथ लग गई है. जिसमें कथित रूप से पुलिस के छापे के समय बार बालाएं डांस करने का उल्लेख है. बता दें कि ज्योति कदम के यजमान रामदास कदम भी शिवसेना शिंदे गट के बडे नेता है.
एफआईआर के अनुसार पिछले 30 मई की रात इस सावली बार पर छापा मारा था. अश्लील नृत्य होने की जानकारी से रेड की गई थी. एफआईआर के अनुसार 22 बार बाला, 25 ग्राहक, वेटर, केशियर तथा मैनेजर को पुलिस को हिरासत में लिया था. सावली बार कांदिवली में स्थित है.
विधानमंडल में शुक्रवार को गृह राज्य मंत्री कदम का बार होने की जानकारी शिवसेना उबाठा के अनिल परब ने सदन में दी और आरोप किए थे. इस पर रामदास कदम ने स्वीकार किया कि उनकी पत्नी ज्योति के नाम यह बार है. किंतु इसे चला कोई और रहा है. नियमानुसार बार चलानेवाले पर कार्रवाई होती है. अनुबंध के अनुसार बार में कोई घटना हो जाने पर भी चलानेवाला ही जिम्मेदार रहता है. रामदास कदम ने कहा कि उनकी पत्नी ज्योति के नाम गत 30 वर्षो से बार का लाइसेंस है. उन्होेंने सवाल पूछा कि व्यवसाय करना अपराध नहीं. कदम ने यह भी कहा कि वकील होने के बावजूद अनिल परब का ज्ञान आधा अधूरा है.
अनिल परब ने आरोप लगाया था कि एक ओर तो लाडली बहना के नाम से योजना चल रही है. दूसरी ओर गृह राज्य मंत्री की माताजी की बार में बार बालाएं नचवाई जा रही है. उन्होंने गत 30 मई की पुलिस की रेड का भी ब्यौरा सदन को दिया था.

Back to top button