चंद्रभागा नदी में डूबने से तीन महिलाओं की मौत

पंढरपुर की घटना

पंढरपुर /दि.19- पंढरपुर में चंद्रभागा नदी में शनिवार 19 जुलाई को सुबह तीन महिलाओं की डूबने से मृत्यु हो गई. बताया गया है कि ये तीनों महिलाएं जालना जिले के भोकरदन तहसील के धावडा गांव की रहने वाली हैं.
इस बीच, मृतक महिलाओं के नाम संगीताबाई संजू सपकाल (42), सुनीताबाई महादु सपकाल (38) हैं. पुलिस ने बताया कि भोकरदन तहसील के धावड़ा गांव की ये महिलाएं पंढरपुर में विट्ठल-रुक्मिणी के दर्शन के लिए आई थीं. उस दिन सुबह करीब 6 बजे वे पुंडलिक मंदिर के पास नदी में नहाने गईं. पानी की गहराई का अनुमान न लगने से तीनों डूब गईं. घटना की शिकायत पंढरपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कर ली गई है.

Back to top button