स्पा सेंटर के आड में देह व्यापार
छापे में 6 युवतियां और 3 ग्राहक धरे गए

* नकद राशि सहित आपत्तिजनक साहित्य जब्त
* परप्रांतों से लाई गई थी मसाज करनेवाली युवतियां
* स्पा संचालक मुंबई और पुणे के रहनेवाले
* क्राईम ब्रांच युनिट-2 की कार्रवाई, पीटा एक्ट का मामला दर्ज
अमरावती /दि.21 – गत सप्ताह राजापेठ थाना क्षेत्र के एरिया -91 में फेक वेडिंग का मामला ताजा रहते शहर के एक और मॉल में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यवसाय चलता रहने का मामला उजागर हुआ है. यूनिकॉन स्पा सेंटर पर रविवार 20 जुलाई की रात क्राईम ब्रांच युनिट- 2 के दल ने छापा मारकर 6 युवतियां और 3 ग्राहक को कब्जे में ले लिया. जांच में यह भी पता चला है कि, मसाज करनेवाली युवतियां दिल्ली, मुंबई और औरंगाबाद से लाई गई थी. इस स्पा सेंटर के संचालक मुंबई और पुणे के और मैनेजर उत्तर प्रदेश का बताया जाता हैं. क्राईम ब्रांच के दल ने स्पा सेंटर से 1 लाख 9 हजार नकद सहित आपत्तिजनक साहित्य जब्त किया है. पुलिस ने मैनेजर संजय भरतसिंग राजपूत को गिरफ्तार किया है. जबकि 6 युवतियां और 3 ग्राहकों को हिदायत देकर छोड दिया गया.
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच के संदीप चव्हाण के नेतृत्ववाले दल ने राजापेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले बडनेरा रोड स्थित पैटालून मॉल में चलनेवाले यूनिकॉन स्पा सेंटर पर रविवार 20 जुलाई की शाम 7 बजे छापा मारा और वहां से 6 युवती समेत 3 ग्राहक और मैनेजर को कब्जे में लिया. साथ ही 1 लाख 9 हजार रुपए नकद, लैपटॉप, आईपैड, विजिटिंग कार्ड और अन्य आपत्तिजनक साहित्य जब्त किया गया. इस स्पा सेंटर पर देह व्यवसाय के लिए 6 कमरो में अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कर दी गई थी. जांच के बाद इस प्रकरण में राजापेठ थाने में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक फर्जी ग्राहक भेजकर यह ट्रैप सफल किया गया. इस कार्रवाई में कब्जे में ली गई 6 युवतियां 20 से 24 साल आयू की है. इसमें से एक छिंदवाडा और चार युवती दिल्ली तथा अन्य मुंबई की हैं. मसाज के लिए 2 हजार रुपए लेने के बाद आगे की सर्विस देने के लिए 3 हजार रुपए लिए जाते थे. पुलिस छापे में युवति सहित तीन ग्राहकों को अश्लिल हरकते करते हुए रंगेहाथ कब्जे में लिया गया. सभी को क्राईम ब्रांच युनिट-2 का दल फ्रेजरपुरा कार्यालय स्थित ले गया. यूनिकॉन स्पा सेंटर के मालिक मुंबई निवासी सोमेश्वर राव और पुणे निवासी वैभव नांदरम तथा उत्तर प्रदेश के ललितपूर निवासी मैनेजर संजय राजपूत व जगह के मालिक नाशिक निवासी सोमेश येवते को पुलिस ने आरोपी बनाया है. यह कार्रवाई निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक महेश इंगोले और अमोल कडू के दल ने की.
* पालकमंत्री के बैठक के बाद भी गोरख धंधा शुरू
पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने 19 जुलाई की शाम बैठक लेकर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया को शहर के अवैध धंधे पूरी तरह बंद करवाने के निर्देश दिए थे. शहर के जुआं अड्डे , लॉटरी की आड में चल रहा जुआं, स्पा सेंटर की आड में चल रहा देह व्यवसाय, मादक पदार्थ की शिकायत विधिमंडल में पहुंचने के बाद इस तरह के कोई भी मामले शहर में न चलने के लिए उपाययोजना करने के निर्देश दिए थे. इस बैठक को 24 घंटे बितने के पूर्व ही फिर से एक बार देह व्यवसाय का गोरख धंधा उजागर हुआ है.
* बाथटब, सिगारेट और महंगे परफ्यूम
यूनिकॉन स्पा सेंटर में मसजा की आड में देह व्यवसाय होता रहने की जानकारी क्राईम ब्रांच युनिट- 2 के निरीक्षक संदिप चव्हाण को मिली थी. उनके नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले और अमोल कडू के दल ने छापा मारा. पहले भेजे गए फंटर के इशारे पर पुलिस का दल भीतर घुसा और 6 युवती और 3 ग्राहकों को कब्जे में ले लिया. विशेष यानी वहां कमरों में अत्याधुनिक बाथटब, सिगारेट महंगे परफ्यूम और अन्य सुविधा दिखाई दी.
* गत वर्ष इसी सेंटर पर हुई थी कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गत वर्ष 20 मार्च 2024 को सीआईयू के दल ने पैटालून मॉल के इसी यूनिकॉन स्पा सेंटर पर छापा मारकर 7 युवतियों को कब्जे में लिया था. इन युवतियों से स्पा के आड में देह व्यवसाय करवाया जाता था. इस कार्रवाई के बाद भी यह व्यवसाय बंद होने की बजाय शुरू ही था, यह बात रविवार को हुई कार्रवाई से स्पष्ट हुई है.





