फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का आईटीआई के साथ एमओयू

पहली बार उद्योजकों का ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए प्रयास

अमरावती/दि.21- शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके, इस उद्देश्य से इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष कमलेश डागा की संकल्पना से रविवार को फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन तथा दर्यापुर के सरकारी आईटीआई कॉलेज के बीच एमओयू साईन किया गया. फेडरेशन के अध्यक्ष मधुसूदन रुंगटा तथा प्राचार्य राजेश शेगावकर के बीच यह एमओयू साईन कर एक दूसरे को सौंपा गया.
स्थानीय एमआईडीसी परिसर में स्थित होटल द प्राइम पार्क में रविवार को फेडेरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष कमलेश डागा ने उनके द्वारा पहल कर एक संकल्पना को साकार किया, इसकी जानकारी दी गई. कमलेश डागा ने बताया कि, संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के सहयोग से अब शहरी इलाकों के विविध स्कूलों में पढने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ कौशल विकास की दृष्टि से हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. लेकिन अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के युवा इस मामले में पीछे हैं. देश के कई नेताओं का कहना है कि, भारत ग्रामीण क्षेत्र में बसता है. लेकिन हम समय के साथ उस क्षेत्र को अनदेखा कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र का भी सर्वांगीण विकास किया जाये, उन्हें भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो, इस उद्देश्य से दर्यापुर के सरकारी आईटी आई के साथ समझौता करने का फैसला लिया गया. जिसके अनुसार स्थानीय विद्यार्थियों को रोजगार की दृष्टि से उद्योगों को भेंट देने का अवसर प्राप्त करवाना, उन उद्योगों में उनकी शिक्षा अनुसार इंटर्नशिप करने का मौका, सेमिनार का आयोजन जैसे विविध शैक्षणिक उपक्रम इस समझौता के हस्ताक्षर होने के पश्चात पारंभ किये जायेंगे. इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष कमलेश डागा द्वारा रखी गई इस जानकारी को सभी ने हामी भरते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष मधुसूदन रुंगटा ने भी सहमति दर्शाने से फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन तथा दर्यापुर सरकारी आईटीआई के बीच समझौता हस्ताक्षर किया गया. फेडरेशन के इतिहास में पहली बार ऐसा अवसर आया था, जिसमें किसी संस्था द्वारा सरकारी प्रतिष्ठान से एमओयू कर स्थानीय युवाओं को रोजगार की दृष्टि से उनके लिए नये दरवाजे खोले गये हैं. इस उपक्रम को सफलता के लिए कमलेश डागा व उनकी टीम का अध्यक्ष मधुसूदन रुंगटा व अन्य सदस्यों ने अभिनंदन किया.

Back to top button