बडनेरा शिंदे सेना के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
आगामी मनपा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

अमरावती /दि.21 – रविवार 20 जुलाई को शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने बडनेरा शहर के रेस्टहाउस से समीक्षा बैठक की. इस बैठक में आगामी मनपा चुनाव को लेकर गहन चर्चा की गई.
हाल ही में पूर्व विधायक जगदिश गुप्ता के नेतृत्व में बडनेरा शहर के कुंदन यादव, गजानन परकाले, पूर्व पार्षद चंदू बिल्दानी, किशोर गनवानी समेत अनेक लोगोें मुंबई में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में पार्टी में प्रवेश किया. उसके बाद रविवार को बडनेरा के नए और पुराने सभी शिवसैनिकों ने रेस्टहाउस में 20 जुलाई को बैठक ली. इस बैठक में बडनेरा शहर के कार्यकारिणी में पदाधिकारियों की नियुक्ति तथा बडनेरा शहर की विविध समस्या को लेकर चर्चा की गई. और सभी को एक जुटता से काम कर आगामी मनपा चुनाव में शिंदे सेना के अधिक से अधिक सदस्य निर्वाचित करने के लिए और संगठन को मजबूत करने बाबत कहा गया. बैठक में राजेंद्र देवडा, कुंदन यादव, गजानन परकाले, चंदूमल बिल्दानी, मुकेश उसरे , मंगेश गाले, विवेक पवार, मिथुन सोलंकी, आनंद जोशी, आशीष दारोकर, स्वप्निल धोटे, किशोर गनवानी, पवन सोलंकी, गजूभाउ कदम, विद्याप्रसाद, हरिश पवार, रितेश झलके, अथर्व गायकवाड, जीगर जानीभाई, आकाश पाटील, रामेश्वर मोरले समेत अनेक लोग उपस्थित थे.





