नौवीं मंजिल से गिरकर कामगार की मौत

नागपुर /दि.21 – निर्माणाधीन इमारत की नौवीं मंजिल से गिरकर कामगार की मृत्यु हो गई. वह कांच लगाने का काम कर रहा था. मृतक का नाम उत्तर प्रदेश के सिंहपुर निवासी श्यामू रामकिशोर (18) है. यह घटना पारडी थाना क्षेत्र में घटित हुई.
मृतक कामगार श्यामू रामकिशोर नागपुर शहर में कापसी मेें रहता था. पार्डी में पगारिया कार्पोरेट कार्यालय का निर्माण शुरू है. वहां की नौवीं मंजिल पर वह काच लगाने का काम करने के लिए गया था. तब संतुलन बिगडने से निचे गिर पडा और उसकी मृत्यु हो गई.

Back to top button