मछली विज्ञान कॉलेज का 3 को शिलान्यास
मछली विज्ञान कॉलेज का 3 को शिलान्यास

* मोर्शी में सीएम फडणवीस के हस्ते
* सांसद डॉ. अनिल बोंडे के प्रयत्न सफल
* संभाग में बढेगा मत्स्य उत्पादन अमरावती/ दि. 21- मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस आगामी 3 अगस्त को मोर्शी में मछली विज्ञान महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. सांसद डॉ. अनिल बोंडे के सतत प्रयासों से यह महाविद्यालय साकार होने जा रहा है. इससे मत्स्य विज्ञान की अच्छी जानकारी मिलेगी और संभाग में बांधख्, जलाशय, तालाब, खेत तालाब में मछली उत्पादन बढने में सहायता होने का विश्वास डॉ. अनिल बोंडे ने व्यक्त किया. 3 अगस्त को ही सांसद बोंडे का जन्म दिन भी मनाया जाना है.
* बढेंगे रोजगार के अवसर
डॉ. बोंडे ने बताया कि भोई समाज सहित मछली पालन का व्यवसाय करनेवाले सभी वर्ग के लोगों को इससे बडे प्रमाण में रोजगार के अवसर मिलेंगे. उसी प्रकार खाद्य सुरक्षा शृंखला मजबूत करने एवं खाद्य पोषण विकास के लिए कॉलेज के माध्यम से प्रयास बढेंगे.
* अनेक वर्षो से मांग
डॉ. अनिल बोंडे 2017 में मोर्शी के विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व करते समय उन्होंने मछली विज्ञान महाविद्यालय मोर्शी में स्थापित करने के लिए मांग उठाई. उन्होंने मोर्शी स्थित अप्पर वर्धा बांध के नल दमयंती जलाशय के पास ऐसी कॉलेज स्थापित करने का प्रस्ताव तत्कालीन सीएम देवेन्द्र फडणवीस को दिया था. 8 मार्च 2019 को राज्य कैबिनेट ने मोर्शी मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय को स्वीकृति प्रदान की. किंतु विधानसभा चुनाव पश्चात कोरोना महामारी के कारण कॉलेज की स्थापना का कार्य स्थगित हो गया.
2022 में डॉ. अनिल बोंडे के राज्यसभा सांसद बनने उपरांत उन्होंने कॉलेज की स्थापना के लिए नये सिरे से प्रयास शुरू किए. उनके लगातार फालोअप लिए जाने से गत 21 मार्च 2025 की कैबिनेट बैठक में मोर्शी का मछली विज्ञान कॉलेज मंजूर कर 202 करोड का फंड भी स्वीकृत किया. मोर्शी के पास मछली व्यवसाय विभाग अंतर्गत 33 हेक्टेयर क्षेत्र में कॉलेज प्रस्तावित है. गत 20 मई को विभाग ने महाविद्यालय के वास्ते जगह हस्तांतरित की है. 4.08 हेक्टेयर में भवन निर्माण और परिसर होगा. जल संपदा विभाग से भी उक्त जगह विद्यापीठ को दी गई है. कॉलेज के माध्यम से 500 लाख मत्स्य बीज निर्मिति काा लक्ष्य आपूर्ति विभाग का हैं.
* सीएम के शहर में भी अनेक कार्यक्रम
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के आगामी 3 अगस्त रविवार को मोर्शी मेें कॉलेज शिलान्यास के अलावा अमरावती शहर जिला भाजपा ने अनेक कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी बीजेपी सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के नेतृत्व में यह आयोजन किए गये हैं. जिनकी विस्तृत जानकारी जल्द प्रेस को दी जायेगी.





