कुए में कूदकर युवक ने की खुदखूशी
धारणी तहसील के चिखलपट की घटना

धारणी/दि.21 – धारणी तहसील के चिखलपट में दयाराम शिवलाल शेलुकर (35) नामक युवक ने शुक्रवार की शाम अपने खेत के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से गांव में शोक व्याप्त है.
दयाराम शेलुकर शुक्रवार को दोपहर में धारणी से चिखलपट गांव अपने घर पहुंचा. पश्चात वह खेत में गया था. शाम 6 बजे के दौरान उसने बाजू के खेत के कुएं में अचानक छलांग लगा दी. यह घटना उसकी पत्नी के ध्यान में आते ही उसने चिखना शुरू किया. महिला की आवाज सुनकर परिसर के किसान घटनास्थल की तरफ दौड पडे. तब तक दयाराम गहरे पानी में डूब गया था. घटना की जानकारी परिजनों ने तत्काल धारणी पुलिस को दी. पश्चात कुए का पानी निकालने का प्रयास किया गया. शाम तक गांव के युवकों ने खोज अभियान चलाते हुए दयाराम का शव कुएं से बाहर निकाला. दयाराम के आत्महत्या का कारण पता नहीें चल पाया है. धारणी पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.





