अमरावती- मुंबई हवाई किराया होगा रिजनेबल
सांसद वानखडे मिले मंत्री नायडू से

* उडानों का समय भी बदलेगा
अमरावती/ दि. 21- सांसद बलवंत वानखडे ने आज दिल्ली में पहुंचते ही नागरी उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से भेंट कर अमरावती- मुंबई हवाई किराया सामान्य लोगों की द़ृष्टि से किफायती करने का अनुरोध किया. केन्द्रीय मंत्री ने किराया रिजनेबल किए जाने का आश्वासन दिया है, ऐसी जानकारी सांसद बलवंत वानखडे ने अमरावती मंंडल को दी.
सांसद वानखडे ने अमरावती और मुंबई की उडाने बढाने तथा समय में बदलाव कर सभी के लिए सुटेबल ऐसा समय मुंबई आने और जाने का रखने का अनुरोध मंत्री महोदय नायडू से किया. इस समय सांसद वानखडे ने बताया कि उन्होेंने मंत्री महोदय को पहले ही पत्र दिया था. उस पत्र के क्रियान्वयन पर उनका अनुरोध रहा. पत्र में कांग्रेस नेता ने अमरावती के विदर्भ का प्रमुख शहर होने के नाते औद्योेगिक और शैक्षणिक तथा प्रशासनिक कामकाज के लिए लगातार मुंबई का प्रवास करनेवाले लोगों की संख्या अधिक होने की तरफ ध्यान दिलाया और कहा कि अलायंस एयर द्बारा बढाया गया किराया पहले के समान किया जाए. अमरावती से फ्लाइट सुबह के सत्र में भेजी जाए. जिससे एक ही दिन में लोग मुंबई का अपना कार्य पूर्ण कर लौट सके.





