24 जुलाई को किसान कर्जमाफी के लिए पूरे राज्य में चक्काजाम

पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कोल्हापुर में की घोषणा

कोल्हापुर/दि.21 – राज्य के किसानों को कर्जमाफी देते हुए उनका सातबारा कोरा किया जाए तथा दिव्यांगों व विधवाओं के प्रलंबित मसलों को तुरंत हल किया जाए, इन मांगों को लेकर आगामी 24 जुलाई को समूचे राज्य में जगह-जगह पर दो घंटे तक चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा, ऐसी घोषणा प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू द्वारा की गई. इस आंदोलन की पूर्व तैयारी हेतु कोल्हापुर के कसबा बावड्या स्थित श्री मंगल कार्यालय में हुंकार सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसे संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू ने 24 जुलाई को किए जानेवाले चक्काजाम आंदोलन की घोषणा की.
इस संदर्भ में पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू का कहना रहा कि, किसानों को कर्जमाफी देते हुए उनका सातबारा कोरा कराने हेतु उन्होंने सबसे पहले सात दिनों तक आमरण अनशन करते हुए अन्नत्याग आंदोलन किया. जिसके बाद सात दिनों तक पदयात्रा भी की, परंतु राज्य सरकार ने अब तक इसे लेकर कोई भी निर्णय नहीं लिया है और उनके द्वारा किए जानेवाले आंदोलनों की अनदेखी की जा रही है. ऐसे में अब सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर दिलाने के लिए प्रहार जनशक्ति पार्टी व प्रहार दिव्यांग संस्था द्वारा आगामी 24 जुलाई को राज्यव्यापी चक्काजाम आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. इस समय बच्चू कडू का यह भी कहना रहा कि, यदि कृषि उपज को अच्छे दाम मिले तो देश को सुखी होने में समय नहीं लगेगा. साथ ही किसानों को भी सरकार से कर्जमाफी की मांग नहीं करनी पडेगी. परंतु दुर्भाग्य वाली बात यह है कि, कृषि उपज को अच्छे दाम ही नहीं मिल रहे है. ऐसे में किसानों की मांगों को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा अब सडक पर उतरकर आंदोलन करते हुए आरपार की लडाई लडी जाएगी.

Back to top button