जनवरी के महाकुंभ हेतु माहेश्वरी समाज रोमांचित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ते होगा उद्घाटन

* जोधपुर में समस्त विश्व से 1 लाख लोग जुटेंगे
* जिलाध्यक्ष अशोकचंद्र राठी द्बारा जानकारी
अमरावती/ दि. 21- माहेश्वरी समाज के ग्लोबल सम्मेलन और एक्सपो का आगामी जनवरी में राजस्थान के प्रसिध्द शहर जोधपुर में आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करनेवाले है. सम्मेलन हेतु अमरावती जिले के भी माहेश्वरी भाई बहनों में बडा उत्साह है. कुछ ही दिनों में सैकडों लोगों ने उक्त तीन दिवसीय सम्मेलन हेतु पंजीयन करवाया है. जिसमें विश्व के अनेक देशों से लगभग 1 लाख समाज बंधु-भगिनी के सहभागी होने की आशा है. यह जानकारी और मत जिला माहेश्वरी अध्यक्ष अशोक चंद्र राठी ने व्यक्त किया. वे आज दोपहर अमरावती मंडल से जोधपुर में 9,10, 11 जनवरी को आयोजित एमजीसी और एमजीई सम्मेलन में बारे में जानकारी दे रहे थे.
* आयेेंगे कई केन्द्रीय मंत्री
अशोकचंद्र राठी ने बताया कि माहेश्वरी महाकुंभ का आयोजन उद्योग व्यापार पर विमर्श करने और समाज की समस्याओं का प्रभावी निदान करने के लिए हैं. आयोजन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिर्ला, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, डॉ. अश्विनी वैष्णव, गजेन्द्र सिंह शेखावत, अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री सर्वश्री योगी आदित्यनाथ, देवेन्द्र फडणवीस, भजनलाल शर्मा, डॉ. मोहन यादव, भुपेन्द्र पटेल, पूर्व सीएम अशोक गहलोद, बिर्ला समूह की पद्मभूषण राजश्री बिर्ला, श्री सीमेंट के हरि मोहन बांगड, डी-मार्ट के राधाकिशन दम्मानी, मिसाइल मैन सत्यनारायण नुवाल, केमिकल इंडस्ट्री के डी.के. झंवर, भगवती देवी बलदवा, पुणे के प्रसिध्द उद्योजक अभय भूतडा, लोहिया ग्रुप के महावीर लोहिया, विष्णुकांत भूतडा, विष्णु प्रकाश पुगलिया, अरूण लखानी, आनंद बांगड, रामनिवास मानधनी आदि का समावेश है.
* 150 पंजीयन पूर्ण
जिलाध्यक्ष राठी ने बताया कि गत 4 जुलाई को जोधपुर सम्मेलन की घोषणा की गई. पखवाडे भर में अमरावती जिले से 150 से अधिक पंजीयन हो गये हैं. उसी प्रकार जनवरी 2026 में प्रत्यक्ष सम्मेलन में अमरावती से 300 से अधिक बंधु भगिनी जय महेश का नारा लगाकर सहभागी होंगे. उन्होंने बताया कि चहुंओर से सम्मेलन के लिए जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. कई देशों से समाज बंधु जनवरी में भारत आने का नियोजन कर रहे हैं.
* सम्मेलन का उद्देश्य बिजनैस और परिवार
अशोक चंद्र राठी ने बताया कि माहेश्वरी समाज की समस्याओं के प्रभावी हल तीन दिवसीय सम्मेलन में परिचर्चा कर खोजे जायेंगे. उसी प्रकार बदलते दौर में व्यापार और उद्योगों को बढाने और नये आयडिया अपनाने और छोटे उद्योगों को भी विश्वस्तर पर पहुंचाने का प्रयास सम्मेलन के माध्यम से होने जा रहा है. समाज जागृति और चेतना पर निश्चित ही बात होगी. नई योजनाओं पर चर्चा और निर्णय होंगे.
* 700 स्टॉल एक्सपो में
माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ते गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में होगा. एक्सपो में 700 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे. जिनसे वहां आनेवाले समाज बंधुओं को उद्योग व्यापार के नये आयडिया मिलेंगे. समाज की योजनाओं के विषय ेंमें भी अशोक राठी ने जानकारी और बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य सभी क्षेेत्र के लिए समाज की भरपूर सहायता योजनाएं है.
* प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक
समाज की योजनाओं अंतर्गत प्राथमिक कक्षा से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर और उच्च शिक्षा के लिए 75 हजार रूपए प्रतिवर्ष तक सहायता दी जाती है. विधवा महिलाओं को 4 हजार रूपए मासिक दिया जाता है. चिकित्सा में भी 80,000 रूपए तक सहायता प्रदान की जाती है. व्यापार जगत के लिए भी आदित्य विक्रम बिर्ला ट्रस्ट की जिला ट्रस्ट की 30 हजार से लेकर 5 लाख रूपए तक सहायता मिलती है. उन्होंने बताया कि जोधपुर माहेश्वरी महाकुंभ में 27 देश मिलाकर 1 लाख से अधिक बंधु भगिनी आने की संभावना एवं उम्मीद है.





