स्पा में देह व्यापार हेतु परप्रांतिय युवतियों की ‘ह्युमन ट्रैफिकिंग’

आकर्षक वेतन व रहने हेतु फ्लैट देने का लालच देकर लाया जाता है अन्य प्रांतों से युवतियों को

* युवतियों की देह व्यापार की दलदल में ढकेलनेवाले दलाल अब भी पकड से बाहर
अमरावती /दि.22 स्थानीय राजापेठ से बडनेरा मार्ग पर एक मॉल में स्थित यूनिकॉर्न स्पा नामक प्रतिष्ठान में मसाज सी आड लेकर चलाए जानेवाले देह विक्री के अनैतिक धंधे का शहर पुलिस की अपराध शाखा यूनिट-2 ने विगत रविवार 20 जुलाई की शाम पर्दाफाश किया था और वहां पर देह विक्री करनेवाली 6 युवतियों को कब्जे में लिया गया था. जो मूलत: नांदेड, मुंबई सहित उत्तर प्रदेश व बिहार से वास्ता रखती है. इसके साथ ही जांच में यह तथ्य भी उजागर हुआ कि, इन युवतियों को मसाज पार्लर में काम करने के नाम पर अमरावती लाने के बाद जबरदस्ती देह विक्री करने हेतु बाध्य किया गया.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत डेढ वर्ष के दौरान मसाज पार्लर की आड लेकर चलाए जा रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापे की यह चौथी कार्रवाई है. इससे पहले भी विगत 30 मार्च को बडनेरा रोड स्थित एक स्पा में मसाज की आड लेकर देह व्यापार किए जाने का अमरावती शहर पुलिस ने पर्दाफाश किया था. उस कार्रवाई में 7 युवतियों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया था. जिन्हें मुंबई व पुणे सहित राजस्थान, छत्तीसगढ व पश्चिम बंगाल से देह विक्री हेतु अमरावती लाया गया था. इसके बाद 11 अगस्त 2024 को राजकमल चौक से राजापेठ मार्ग पर भीडभाड वाली सडक के किनारे स्थित स्पा पर छापा मारा गया था. जहां से 3 परप्रांतिय युवतियों को 3 ग्राहकों के साथ देह व्यवसाय में लिप्त रहते समय पकडा गया था. वहीं जारी वर्ष में पहली कार्रवाई विगत 2 जुलाई को गर्ल्स हाईस्कूल चौक स्थित मॉल में चलनेवाले स्पा-99 में की गई थी. यहां से भी 3 परप्रांतिय युवतियां पकडी गई थी. इन चारों मामलो में पिटा यानि अनैतिक मानवी वाहतूक प्रतिबंधक अधिनियम 1956 के अनुसार कार्रवाई की गई थी. लेकिन इन परप्रांतिय युवतियों को देह व्यापार की इस दलदल में ढकेलनेवाले दलाल अब भी पुलिस की पकड से बाहर है, यह सबसे खास बात है. साथ ही नोटिस देने के बावजूद वे अमरावती नहीं आए है. जिससे यह स्पष्ट है कि, अमरावती जैसे छोटे शहर में भी अब ह्युमन ट्रैफिकिंग हो रही है.

* अलग-अलग राज्यों में सक्रिय है दलालों का रैकेट
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इन दिनों अमरावती सहित तेजी से विकसीत हो रहे लगभग सभी शहरो में जगह-जगह पर स्पा व मसाज पार्लर खुलने लगे है. जहां पर मसाज की आड लेकर क्या कुछ होता है व चलता है, यह किसी से भी छिपा नहीं है. ऐसे स्पा व मसाज पार्लरो में काम करने हेतु यानि ग्राहकों की मसाज व मॉलिश करते हुए उन्हें ‘अच्छी सर्विस’ देने हेतु अन्य शहरों व राज्यों से नवयुवतियों को लाया जाता है. साथ ही कई बार महज 14-15 वर्ष की कमसीन आयु वाली लडकियों को भी इस काम के लिए आकर्षक वेतन व अमरावती में रहने हेतु शानदार फ्लैट देने का लालच देते हुए अपने जाल में फासा जाता है. जिसके लिए दलालों का एक पूरा रैकेट व नेटवर्क ही सक्रिय रहने का अंदेशा है. जो स्पा मालिकों की ‘डिमांड’ पर अपने संपर्क में आनेवाली लडकियों व युवतियों की आपूर्ति करते है. ऐसे में यह पूरा मामला ह्युमन ट्रैफिकिंग का ही कहा जा सकता है.

* स्पा मालिक मुंबई व पुणे के, मैनेजर यूपी का, युवतियां परप्रांतिय
खास बात यह भी है कि, अमरावती शहर में अब तक जितने भी स्पा व मसाज पार्लरों पर छापा मारकर मसाज की आड में वहां चलनेवाले देह व्यापार के अड्डे पकडे गए. उन सभी स्पा के मालिक मुंबई व पुणे के रहनेवाले निकले. साथ ही साथ सभी स्पा के मैनेजर यूपी निवासी पाए गए और स्पा में काम करनेवाली लडकियां परप्रांतिय निकली. हालांकि इसके बावजूद इस व्यवसाय में ‘लोकल कनेक्शन’ रहने की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता. जिसका सीधा मतलब है कि, कुछ ‘सफेदपोशो’ द्वारा बाहरी लोगों का सहारा लेते हुए अमरावती शहर में स्पा व मसाज पार्लर की आड लेकर देह व्यापार की गंदगी फैलाई जा रही है. ऐसे में इस पूरे मामले की सघन जांच किए जाने की सक्त जरुरत है.

* ऐसा है आरोप
स्पा के चालक-मालक ने अपने खुद के आर्थिक लाभ के लिए राज्य सहित अन्य राज्यों के अलग-अलग शहरों से युवतियों को अमरावती बुलाया और उन्हें पैसों का प्रलोभन दिखाते हुए देह व्यापार के लिए प्रवृत्त किया. साथ ही इसके लिए जगह उपलब्ध कराते हुए उनसे बॉडी मसाज के नाम पर अवैध देह व्यापार भी करवाया. जिसमें स्पा सेंटर व मसाज पार्लर के मैनेजर की भूमिका अहम रही. ऐसे में पुलिस ने स्पा मालिक व मैनेजर, देह व्यापार में लिप्त युवतियों एवं उनके ग्राहकों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरु की है. परंतु इस व्यवसाय में लिप्त युवतियां दूसरे राज्यों से अमरावती कैसे पहुंची और उन्हें अमरावती भेजने का काम किसने किया, यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

* तीन-चार माह पहले ही अमरावती आई थी युवतियां
रविवार को शहर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान पकडी गई 6 युवतियों में से 2-2 युवतियां नांदेड व मुंबई की निवासी है. वहीं एक युवती उत्तर प्रदेश व एक युवती बिहार से रहने की जानकारी सामने आई है. इन युवतियों ने बताया कि, वे तीन-चार महिने पहले ही अमरावती आई थी और यहां की एक हाईप्रोफाईल सोसायटी में स्थित फ्लैट में रह रही थी. उन्हें यूनिकॉर्न स्पा में ग्राहकों की मसाज करने हेतु आकर्षक वेतन मिलने की बात कहकर अमरावती लाया गया था. पता यह भी चला है कि, यूनिकॉर्न स्पा में मसाज के बाद विशेष सर्विस के लिए रोजाना 25 से 30 ग्राहक आया करते थे.

* यवतमाल के दो ‘रसिया’ पकडे गए थे
पता चला है कि, मुंबई निवासी सोमेश्वर राबते व पुणे निवासी वैभव नांदरम इस यूनिकॉर्न स्पा के मालिक है. जिन्होंने अपने स्पा में मैनेजर के तौर पर संजय राजपूत (24, पिसनारी, उत्तर प्रदेश) को रखा है. जो स्पा का प्रयोग देह व्यापार के लिए करता था. विगत रविवार को जिस समय मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित यूनिकॉर्न स्पा में मसाज की आड लेकर देह विक्री के व्यवसाय का भंडाफोड करने हेतु अपराध शाखा युनिट-2 के दल ने छापा मारा तो एक केबीन में एक युवक व युवती आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. वहीं दूसरे केबीन में एक युवक अपनी मसाज करवाता पाया गया. यह दोनों ग्राहक यवतमाल के निवासी बताए गए है. जिनके नाम अक्षय लक्ष्मण इंजालकर (27, चांदोले नगर) व आशुतोष विश्वासराव परडके (27, सुरभि नगर) बताए गए है. साथ ही इस समय पुलिस ने यूनिकॉर्न स्पा से कुछ आपत्तिजनक वस्तुओं एवं मोबाइल फोन सहित 1 लाख 44 हजार रुपए की नकद रकम भी जब्त की. खास बात यह रही कि, यूनिकॉर्न स्पा में मसाज पार्लर चलाने से संबंधित लाईसेंस भी नहीं पाया गया. ऐसे में पुलिस ने इस पूरे मामले की सघन जांच करनी शुरु की है.

* अब आगे की कार्रवाई राजापेठ पुलिस द्वारा की जाएगी
मसाज की आड लेकर देह विक्री का व्यवसाय चलाना यह एकतरह से ह्युमन ट्रैफिकिंग का ही प्रकार है. जिसके बारे में अपने मुखबीरो के जरिए मिली जानकारी के आधार पर हमने छापामार कार्रवाई का शहर में चलनेवाले देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड किया है.
– संदीप चव्हाण
पीआई, अपराध शाखा युनिट-2

* स्पा सेंटर के चालक व मालिक को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया चल रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही इस स्पा सेंटर को किस विभाग की ओर से अनुमति मिली है, इसकी भी जांच की जाएगी. साथ ही मनपा को संबंधित प्रतिष्ठान सील करने के बारे में भी पत्र दिया जाएगा.
पुनित कुलट
थानेदार, राजापेठ पुलिस स्टेशन.

Back to top button