शराब पीकर हंगामा करते दो धरे गए

अमरावती /दि.22 – बडनेरा पुलिस के दल ने गोविंदपुर से भानखेडा मार्ग पर 20 जुलाई की रात शराब के नशे में हंगामा मचा रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गोपनिय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नशे में धूत भानखेडा खूर्द निवासी निर्मल श्रावण उर्फ श्याम राठोड (23) और नितिन शेषराव जाधव (26) को दबोच लिया. दोनों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.





