दुर्घटना में साइबर सेल के चार जवान घायल

बसलापुर से चिरोडी मार्ग पर की घटना

चांदुर रेलवे/दि.22–  चांदुर रेलवे से अमरावती मार्ग पर बसलापुर और चिरोडी के बीच रविवार की रात 11 बजे के दौरान एक सडक दुर्घटना में साइबर अपराध शाखा का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में चार जवान घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक चांदुर रेलवे थाना क्षेत्र में आनेवाले एक चोरी के मामले में साइबर सेल का दल सरकारी वाहन क्रमांक एमएच 27/ एए 0638 पर सवार होकर घटनास्थल पहुंचा था. कामकाज पूर्ण होने के बाद जब यह दल अमरावती की तरफ रवाना हुआ तब बसलापुर व चिरोडी के बीच वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही चांदुर रेलवे पुलिस का दल घटना स्थल पहुंच गया और सभी घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन चांदुर रेलवे पुलिस स्टेशन लाया गया. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद अमरावती के कुछ जवान घटनास्थल पहुंच गए थे. दुर्घटना कैसी हुई यह पता नहीं चल पाया है. सभी जवान गंभीर रूप से घायल रहने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button