अमरावती-मुंबई विमान सेवा के समय और किराए में करें बदलाव
सांसद बलवंत वानखडे की केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू से मांग

* मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
अमरावती /दि.22 – अमरावती से मुंबई मार्ग पर एलायंस एयर द्वारा संचालित उडानों के किराए में हाल ही में की गई वृध्दि से यात्रियों को भारी वित्तीय नुकसान हो रहा है. यह हवाई सेवा आम यात्रियों के लिए सुलभ और सस्ती बनी रहे, इसलिए अमरावती के सांसद बलवंत वानखडे ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर की और एक पत्र देकर उनसे उनकेे हस्तक्षेप करने की मांग की.
सांसद बलवंत वानखडे ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि, अमरावती विदर्भ का एक महत्वपूर्ण शहर है, यहां से बडी संख्या में नागरिक औद्योगिक, शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों के लिए लगातार मुंबई आते-जाते रहते हैं. ऐसे में हवाई किराए में अनावश्यक वृध्दि आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गई है. इसलिए, उन्होेंने दृढतापूर्वक मांग की है कि किराया वृध्दि पर पुनर्विचार किया जाए और इसे तुरंत वापस लिया जाए. इसके लिए अतिरिक्त, अमरावती- मुंबई उडान का वर्तमान समय दोपहर का है, जिससे कई व्यापारियों और कर्मचारियों के लिए इसका उपयोग बहुत कम हो रहा है. सांसद बलवंत वानखडे ने मंत्री से यह भी अनुरोध किया है कि, अमरावती जाने का समय सुबह का रखा जाए और मुंबई से लौटने का समय शाम का रखा जाए, ताकि लोग एक ही दिन में अपना काम निपटाकर वापस आ सकें.
बताया जा रहा है कि, इस बैठक के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री से सांसद बलवंत वानखडे की बतों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि, संबंधित अधिकारियों से तत्काल रिपोर्ट मांगी जाएगी तथा यात्रियों के कल्याण को प्राथमिकता दी जाएगी.





