स्वच्छता सर्वेक्षण में तिवसा संभाग में प्रथम

तिवसा/ दि. 22 – स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में नगर पंचायत तिवसा ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए अमरावती संभाग में 20 हजार से कम जनसंख्या वाले छोटे शहरों में प्रथम स्थान और राज्य स्तर पर 41 वां स्थान प्राप्त किया है. इस प्रतियोगिता में तिवसा नगर पंचायत ने 9586 अंक प्राप्त किए और ओडीएफ रेटिंग में ओडीएफ ++ , स्टार रेटिंग 1 स्टार प्राप्त की. यह प्रदर्शन तिवसा नगर पंचायत के प्रशासन, कर्मचारियों जनभागीदारी और स्वच्छता के प्रति जागरूकता के समर्पण को दर्शाता है. नागरिकाेंं के सहयोग और प्रशासन के योजनाबध्द कार्यो के कारण तिवसा ने स्वच्छता की दिशा में एक बडी छलांंग लगाई है. इसमें नगराध्यक्ष प्रतिभा गौरखेडे, उपसभापति एवं निर्माण सभापति प्रिया विघ्ने आदि का योगदान महत्वपूर्ण रहा.

Back to top button