गोंडवाना एक्सप्रेस में महिला के पास से 7 किलो गांजा बरामद

रेलवे पुलिस की कार्रवाई

नागपुर /दि.22– गोंडवाना एक्सप्रसे में बरामद हुई एक संदेहास्पद बैग पर रेलवे पुलिस ने नजर रखकर गांजा तस्करी का मामला उजागर किया. इस प्रकरण में मध्य प्रदेश की एक महिला को कब्जे में लेकर उसके पास से 7 किलो गांजा सहित 1 लाख 14 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है.
हर दिन की तरह आनेवाली गोंडवाना एक्सप्रेस मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म क्रमांक 4 पर रूकी. उस समय ड्यूटी पर तैनात सहायक निरीक्षक नीलम डोंगरे के दल ने कोच नंबर बी-3 की जांच शुरू की. उस समय उन्हें बर्थ नंबर 28 के निचे एक ट्रॉली बैग दिखाई दी. संदेह होने पर पुलिस ने आसपास के यात्रियों से उस बैग बाबत पूछताछ की. लेकिन वह बैग किसकी है, इस बात की जानकारी किसी को न रहने की बात यात्रियों ने कही. इस कारण पुलिस को संदेह हुआ और रेलवे स्टेशन के बम निरोधक दल को बुलाया गया. इस दल के श्वान ने बैग में विस्फोटक नही बल्कि मादक पदार्थ रहने के संकेत दिए. इस कारण पुलिस ने उस बैग को खोलकर जांच की तब उसमें गांजे के बंडल दिखाई दिए. वह गांजा और बैग रखनेवाली महिला सुकना अवधेश मेहरा को कब्जे में लिया गया. पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे अपर पुलिस अधीक्षक दत्ताराम राठोड और उपविभागीय पुलिस अधिकारी पांडुरंग सोनवने के मार्गदर्शन में निरीक्षक गौरव गावंडे के नेतृत्व में एपीआई निलम डोंगरे, जवान मझहर अली, हिंगणे, संजय पटले, शबाना पठान, ममता तिवारी, मंजूषा खांडेकर, अबीन गजबे, राहुल यावले, चंद्रशेखर मदनकर तथा बीडीडीएस के जमादार दीपक डोर्लीकर, जयश्री प्रधान, गजानन शेलके, मलोटे ने यह कार्रवाई की.

* संदेहास्पद बर्ताव के कारण धरी गई
यह कार्रवाई शुरू रहते सीट पर बैठी महिला की गतिविधियां संदेहास्पद होने लगी. संदेह होने पर पुलिस ने उससे कडी पूछताछ की. पश्चात यह बैग उसी की रहने की उसने कबुली दी. सुकना मेहरा (40) नामक महिला मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले की रहनेवाली है. पुलिस ने उसके पास से 6 किलो 910 ग्राम गांजा , मोबाइल व अन्य साहित्य समेत कुल 1 लाख 14 हजार रुपए का माल जब्त किया है. उसे एनडीपीएस की धारा 20 (ब) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Back to top button