प्रत्येक विधायक के होंगे 5-5 काम

निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने बनाई नई रणनीति

* ‘वर्षा’ बंगले पर हुई बैठक में तय हुआ फार्मूला
मुंबई/दि.22- स्थानीय स्वायत्त निकायो के चुनाव में फायदा हो सके इस तरह के 5-5 काम अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा विधायकों द्वारा सुझाए जाए. ऐसे कामों को सरकार की ओर से पहली प्राथमिकता दी जाएगी, ऐसे निर्देश भाजपा के सभी विधायकों के नाम जारी किए गए है. जिसके बाद भाजपा विधायकों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों हेतु कामों की सूची मुख्यमंत्री कार्यालय को देना शुरु कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विगत पूरे सप्ताह के दौरान राज्य के विविध क्षेत्रों से वास्ता रखनेवाले भाजपा विधायकों की स्वतंत्र बैठके ‘वर्षा’ बंगले पर ली और इन बैठकों के दौरान महानगर पालिका, नगर पालिका, जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव में पार्टी की क्या रणनीति होनी चाहिए, इस बारे में विधायकों के विचार जाने. साथ ही सीएम फडणवीस ने विधायकों से कहा कि, वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में सर्वोच्च प्राथमिकता वाले 5 कामों की सूची तुरंत पेश करे. ऐसे कामों को पहली प्राथमिकता के साथ मंजूरी दी जाएगी. विधायको से यह भी कहा गया कि, व्यापक सार्वजनिक हित रहनेवाले काम एवं विगत कई वर्षों से प्रलंबित रहनेवाले कामों के साथ ही ऐसे कामों को लेकर भी सुझाव दिया जाए, जिनसे लोगों की समस्याएं दूर होने में काफी मदद मिलेगी और ऐसे काम भी सुझाए जाए जिनके पूरा हो जाने पर लोगों में सरकार को लेकर एक अच्छा संदेश जाएगा. साथ ही निर्वाचन क्षेत्र में सरकार को लेकर अच्छी भावनाएं भी बनेंगी.
* मुंबई के चुनाव में शिंदे सेना रहेगी साथ
रविवार की रात मुंबई में हुई विधायकों की बैठक में सीएम शिंदे ने स्पष्ट रुप से कहा कि, मुंबई सहित समूचे राज्य में हमें महायुति के तौर पर साथ मिलकर ही निकाय चुनाव लडना है. मुंबई मनपा के चुनाव में भी शिंदे सेना व अजीत पवार गुट वाली राकांपा हमारे मित्र दल रहेंगे और मुंबई मनपा में महायुति का ही महापौर होगा. जिसके लिए हमें अभी से साथ मिलजुलकर काम पर जुटना होगा.
* मीडिया के साथ ज्यादा बात नहीं
विधायकों की बैठक में सीएम फडणवीस ने यह भी साफ तौर पर कहा कि, पार्टी के विधायकों ने मीडिया के साथ बिना वजह ज्यादा की बात नहीं करनी चाहिए. पार्टी ने जिन लोगों को मीडिया के साथ बातचीत करने का जिम्मा सौंपा है, केवल वे लोग ही मीडिया के सात बातचीत करेंगे. इसके अलावा अन्य सभी विधायकों व पदाधिकारियों ने केवल अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रीत करना चाहिए. क्योंकि कई बार बिना वजह बोलने की वजह से कई तरह के विवाद पैदा हो जाते है.
* ठाकरे बंधुओं के एक साथ आने पर…
मनपा चुनाव के लिए यदि उद्धव ठाकरे व राज ठाकरे एक साथ आते है तो क्या हो सकता है, इस पर भी विधायकों के विचार जाने गए. इस समय अधिकांश विधायकों का यह कहना रहा कि, यदि ठाकरे बंधु एक साथ आते है, तो इसका कुछ प्रमाण में निश्चित तौर पर फर्क पडेगा और वोटों का भी कुछ हद तक ध्रुविकरण होगा. लेकिन दोनों के हाथ मिला लेने की वजह से उनकी ही सत्ता आएगा, ऐसा बिलकुल भी नहीं है.
* सीएम ने विधायकों को दिया सकारात्मक प्रतिसाद
विशेष उल्लेखनीय है कि, इससे पहले हुई विविध बैठको में भाजपा विधायकों ने सीएम फडणवीस से निवेदन किया था कि, वे हफ्ते-पंधरा दिन में कम से कम एक घंटा पार्टी के विधायकों को भी दें और विधायकों का कहना भी सुने. अपने विधायकों की इस मांग पर सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए सीएम फडणवीस ने विगत पूरे सप्ताह राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से वास्ता रखनेवाले विधायकों की विभागनिहाय बैठकों में हिस्सा लिया.

Back to top button