चलाओ सीडी, किसका डर है?

राजस्व मंत्री बावनकुले की विपक्ष को चुनौती

नागपुर /दि.22- हनी ट्रैप का मुद्दा एकतरह से जनसामान्यों का मनोरंजन करनेवाला मामला है. यदि इसमें थोडी भी सच्चाई है तो सवाल उठता है कि, विपक्षी नेता इतने समय तक क्यों रुके रहे और उन्होंने यह मुद्दा विधान मंडल में उपस्थित क्यों नहीं किया. साथ ही यदि विपक्षी नेताओं के पास वाकई हनी ट्रैप के मामले से संबंधित कोई सीडी है, तो उन्होंने वह सीडी सबके सामने सार्वजनिक कर देनी चाहिए. ऐसा करने में विपक्ष के नेताओं को किसी तरह का डर नहीं होना चाहिए, इस आशय का चुनौतीपूर्ण आवाहन राज्य के राजस्व मंत्री व नागपुर के जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा किया गया. साथ ही साथ विपक्षी नेताओं को खुली चुनौती भी दी गई थी. यदि विपक्षी नेताओं के पास वाकई कोई सीडी है, तो वे उसे सबके सामने चलाकर दिखाए.
इसके साथ ही मंत्री बावनकुले का यह भी कहना रहा कि, विपक्षी नेताओं के पास विकास से संबंधित मुद्दों पर बात करने के लिए कुछ भी नहीं है. जिसके चलते वे ऐसे बेसिर-पैर के मुद्दो को हवा देते है. विपक्ष के कई नेताओं को विस्फोटक बयान देते हुए सुर्खीयो में बने रहने की आदत हो चली है, ऐसा भी मंत्री बावनकुले नेे किसी का नाम लिए बिना कहा. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, एकनाथ खडसे द्वारा लगाए गए आरोपो में कोई सत्यता नहीं है. खडसे द्वारा उठते-बैठते केवल और केवल गिरीश महाजन का नाम लिया जाता है. अपनी इस मानसिकता से खडसे ने बाहर आना चाहिए. वहीं ‘वे’ चार मंत्री कौन थे, यह शायद केवल और केवल एकनाथ खडसे को ही पता है. क्योंकि इस बारे में खुद सीएम को भी कोई जानकारी नहीं है.
इस समय छावा संगठन के पदाधिकारियों के साथ हुई मारपीट के बारे में पूछे जाने पर मंत्री बावनकुले का कहना रहा कि, वैचारिक मतभेद अपनी जगह पर सही है. लेकिन किसी ने भी मारपीट तक नहीं जाना चाहिए और राज्य में अशांति निर्माण हो ऐसा कोई काम भी नहीं करना चाहिए. सभी मंत्रियों व विधायकों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए और किसी ने भी कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. इसके साथ ही मुंबई लोकल बम विस्फोट मामले को लेकर अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले पर कुछ भी कहने से इंकार करते हुए मंत्री बावनकुले ने कहा कि, इस बारे में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा करते हुए उपरी अदालत में जाने के बारे में विचार किया जाएगा.

Back to top button