क्राईम ब्रांच की सक्रियता से पुलिस थानो की शामत
सभी थानेदारों के नाम जारी होंगी शोकॉज नोटिस

* सीपी चावरिया मांगेंगे थानेदारों से जवाब
अमरावती/दि.22 – विगत एक माह के दौरान शहर के विविध पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत क्राईम ब्रांच की यूनीट-2 ने एक के बाद एक धडाधड कार्रवाईयों का सिलसिला चला रखा है. जिसके चलते यह सवाल उपस्थित हुआ है कि, जो कुछ अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिखाई देता है, वही सबकुछ संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाने के अधिकारियों, कर्मचारियों व डीबी पथकों को कैसे दिखाई नहीं देता. इसी सवाल को लेकर अब शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया द्वारा सभी पुलिस स्टेशनो के थानेदारो के नाम शोकॉज नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है. जिसके तहत जिन-जिन पुलिस थाना क्षेत्रों में क्राईम ब्रांच ने अवैध एवं बिना अनुमति चलनेवाले धंधो को उजागर किया है, उन थाना क्षेत्रों के थानेदारों की अब एकतरह से शामत ही आनेवाली है.
बता दें कि, क्राईम ब्रांच यूनीट-2 ने विगत एक माह के दौरान शहर में दो जगहों पर स्पा की आड लेकर चल रहे देह व्यवसाय के अड्डों का भंडाफोड किया. साथ ही साथ ऑनलाइन लॉटरी की आड लेकर चल रहे जुआ अड्डे को पकडने के साथ ही एरिया-91 रेस्ट्रो बार में फेक वेडींग पार्टी को उजागर करते हुए वहां पर नाबालिगों को शराब परोसे जाने का मामला पकडा. इसके साथ ही क्राईम ब्रांच ने शहर में एमडी ड्रग की खेप को बरामद करते हुए शहर में चल रहे नकली शराब के कारखाने का भी भंडाफोड किया था. विगत एक माह के दौरान क्राईम ब्रांच द्वारा एक के बाद एक धडाधड की गई कार्रवाईयों के चलते पूरे शहर में अच्छा-खासा हडकंप मचा हुआ है. साथ ही साथ संबंधित क्षेत्रों के पुलिस थानो की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगते नजर आ रहे है. जिसे सीपी चावरिया ने बेहद गंभीरता के साथ लिया है और अब सीपी चावरिया इस बारे में संबंधित क्षेत्र के थानेदारों के नाम शोकॉज नोटिस जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण भी मांगेंगे.
* अब तक जिन-जिन पुलिस थाना क्षेत्रों में अपराध शाखा की ओर से कार्रवाई की गई, उन संबंधित पुलिस थानों के प्रभारियों के नाम शोकॉज नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा तथा थानेदारों की ओर से जवाब आने के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा. शहर में चलनेवाले सभी तरह के अवैध व्यवसायियों को तुरंत बंद करने को लेकर इससे पहले ही क्राईम मिटींग में सभी थानेदारों को सूचि कर दिया गया था.
– अरविंद चावरिया
पुलिस आयुक्त
* एक माह दौरान अपराध शाखा की बडी कार्रवाईयां
अपराध शाखा की यूनीट-2 ने 20 जून को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकमल चौक में ऑनलाइन लॉटरी की आड लेकर चल रहे जुआ अड्डे का भंडाफोड किया था. इसके बाद 2 जुलाई को गाडगे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेक्स्ट लेवल मॉल में स्पा की आड लेकर चलाए जा रहे देह व्यापार को पकडा था. उसी दौरान नांदगांव पेठ व गाडगे नगर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन लॉटरी की आड लेकर चलनेवाले जुआ अड्डो पर कार्रवाई की गई थी. साथ ही 6 जुलाई को नागपुरी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियारों की खेप पकडी गई थी. इसके बाद 13 जुलाई को राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एरिया-91 रेस्ट्रो बार में चल रही फेक वेडींग पार्टी का भंडाफोड किया गया था. इसके उपरांत 15 जुलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गोदाम में सस्ती दारु को महंगी व ब्रांडेड कंपनी की बोतलो में रिपैकिंग किए जाने का भंडाफोड भी अपराध शाखा के यूनीट-2 ने किया था. इसके पश्चात 20 जुलाई को राजापेठ थाना क्षेत्र में स्पा की आड लेकर चलाए जा रहे देह विक्री का अड्डा भी पकडा गया. साथ ही साथ कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरु मैदान से 110 ग्राम एमडी ड्रग की खेप जब्त की गई. अलग-अलग थाना क्षेत्रो में अपराध शाखा द्वारा की गई इन सभी कार्रवाईयों को लेकर अब संबंधित क्षेत्र के थानेदारों से जवाब-तलब किया जा रहा है कि, आखिर उन्हें उनके अपने थाना क्षेत्र में चल रहे इन अवैध धंधो के बारे में कोई भी जानकारी कैसे नहीं थी और उनके थाने के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी एवं डीबी पथक अब तक क्या कर रहे थे.





