तीन महिलाओं के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मामला दर्ज

अंजनगांव सुर्जी/दि.22 – अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद के स्वास्थ विभाग में सदस्य रहनेवाली 40 वर्षीय महिला के पास पहुंचकर तीन महिलाओं ने उसके दिव्यांगत्व प्रमाणपत्र के झूठा रहने की बात कही. साथ ही उसके पैर से जबरन कपडा हटाकर उसके पांव की जांच-पडताल की और उसे स्वास्थ जांच हेतु जबरन अकोला चलने हेतु कहा. साथ ही उससे 20 हजार रुपयों की मांग भी की. जिसके चलते स्वास्थ विभाग की कर्मचारी रहनेवाली महिला ने तुरंत डायल 112 पर फोन किया, तो सरकारी कामकाज में बाधा डालनेवाली तीनों महिलाएं वहां से भाग निकली. जिसके बाद महिला स्वास्थ कर्मी की शिकायत पर अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने तीनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.

Back to top button