लोढा के कारनामे उजागर
पुणे में रेप का केस दर्ज

पुणे/ दि. 22- बीजेपी नेता और प्रदेश के मंत्री गिरीश महाजन के करीबी प्रफुल्ल लोढा की दिक्कतें बढती जा रही है. कोथरूड की महिला की शिकायत पर लोढा के विरूध्द बावधन थाने में रेप का केस दर्ज किया गया है. इस महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि नौकरी लगाने के नाम पर उससे पुणे- बैंगलोर हाईवें के होटल में लोढा ने रेप किया. यह घटना गत 27 मई को होने की जानकारी शिकायत में दी गई है.
लोढा पहले ही हनी ट्रेप प्रकरण के कारण चर्चा में बताए जा रहे हैं. महिला ने गत 17 जुलाई को लोढा के खिलाफ पुलिस की शरण ली थी. लोढा पर मुंबई के अंधेरी एमआयडीसी और साकीनाका थाने में भी दो गंभीर मामले दर्ज हैं. दोनों प्रकरणों में नौकरी का लोभ दिखाकर 16 साल की युवतियों का शोषण करने, धमकी देेने, कैद कर रखने, अश्लील फोटो निकालने का आरोप होने से पोक्सों का केस दर्ज किया गया है. उधर विपक्ष भी लोढा को लेकर हमलावर हो गया है. शिवसेना उबाठा नेता संजय राउत ने हालांकि लोढा को छोटी मछली बताया है. राउत ने कहा कि लोढा प्रकरण की जांच महाराष्ट्र पुलिस के बस की बात नहीं है.





