रामदेव बाबा महिला मंडल की कार्यकारिणी
टवानी अध्यक्ष तथा श्रोती सचिव बनी

अमरावती/ दि. 23 -हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामदेव बाबा महिला मंडल की कार्यकारिणी चयन प्रक्रिया हुई. जिसमें इस वर्ष संगीता टवानी को सर्व सम्मति से महिला मंडल की अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया. इसके अलावा सचिव पद पर कल्पना श्रोती की नियुक्ति की गई. स्थानीय राजापेठ स्थित रामदेव बाबा मंदिर में आयोजित पदग्रहण समारोह में अध्यक्ष व सचिव ने पदभार संभाला. सर्वप्रथम संगीता खंडेलवाल ने मंच संचालन से कार्यक्रम की शुरूआत की. अध्यक्ष सुषमा भूतडा व सचिव वीणा चांडक ने विगत दो साल में किए गये कार्य की जानकारी दी. उन्होेंने बताया कि दो साल में तीज, गणगौर, संक्राति, माघ उत्सव, भादवा में स्वरश्री का कार्यक्रम लिया गया. राम उत्सव भी बडे पैमाने पर आयोजित किया गया. नये साल का कार्यक्रम और कक्षा 10 वी, 12 वीं के बच्चों का सत्कार होली मिलन के साथ अंत में बडे पैमाने में नौदेवी उत्सव लिया गया. अध्यक्ष ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को उपहार देकर आभार व्यक्त किया. पूर्वाध्यक्षों का भी स्वागत किया गया. कुछ अलग तरीके से सदस्यों को प्रोत्साहित करने उपहार दिए गये. जैसे भजन में ज्यादा आनेवाली सदस्य बैठक में उपस्थित रहने वाली सदस्य, समय- समय पर सहायता करनेवाली सदस्यों का उपहार देकर विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया. सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने निवर्तमान अध्यक्ष सुषमा भूतडा व वीणा चांडक की अपने शब्दों में सराहना की. साथ ही कक्षा 10 वीं व 12 वीं के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. वीणा चांडक ने सभी का आभार व्यक्त किया. विशेष रूप से दीपक भैया का भी आभार व्यक्त कर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया. कार्यक्रम के दूसरे चरण मेें नवनिर्वाचित अध्यक्ष संगीता टवानी व सचिव कल्पना श्रोती का निवर्तमान अध्यक्ष सुषमा भूतडा व सचिव वीणा चांडक ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. साथ ही पदभार सौंपकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट अल्पोहार के साथ किया गया. इस अवसर पर संगीता खंडेलवाल, ज्योति जाजू, मीना नावंदर, उमा बंग, शीतल बूब, सुशीला गांधी, शारदा पवार, दुर्गा हेडा, रेखा भूतडा, माधुरी सोनी, चंदा भूतडा, दीप्ती सारडा, निशा जाजू, साधना गट्टानी, किरण मंत्री, वर्षा चांडक, वैशाली चांडक, कांचन चांडक, मेघा चांडक, सावित्री लड्ढा, सरिता सोनी, कोमल सोनी, कविता खंडेलवाल, पूजा मालानी, सुनीता वर्मा, रचना राठी, सुचिता भूतडा, सोनल मोदानी के साथ बडी संख्या में सखिया उपस्थित थी.





