डागा ग्रुप की ईकाई प्लास्टिक सर्ज इंडस्ट्रीज ने 36 वें गौरवशाली वर्ष का भव्य उत्सव मनाया
होटल द प्राइम पार्क में पारिवारिक समारोह

* कर्मठ कर्मचारियों को वितरिए किए पुरस्कार
* कंपनी को अधिक ऊंचाईयों पर ले जाने का संकल्प
अमरावती/दि.23 -हम सिर्फ उत्पाद ही नहीं बनाते, बल्कि हम रिश्ते, संस्कृति और भविष्य का भी निर्माण करते हैं, इस ब्रीद वाक्य का अनुकरण करने वाले डागा ग्रुप की ईकाई प्लास्टिक सर्ज इंडस्ट्रीज प्रा. लि. (पीएसआई) ने शहर के सुप्रसिद्ध होटल द प्राईम पार्क में 36 गौरवशाली वर्ष पूर्ण करने पर भव्य उत्सव मनाया. इस दौरान पीएसआई की तरफ से अपने कर्मठ कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ पुरस्कार भी घोषित किए गए. उत्पाद के साथ-साथ रिश्तों, संस्कृति और भविष्य निर्माण करने की सोच रखनेवाले डागा ग्रुप की प्लास्टिक सर्ज इंडस्ट्रीज प्रा.लि. (पीएसआई) ने कंपनी के 36 गौरवशाली वर्ष पूरे होने पर रविवार, 20 जुलाई को सुप्रसिद्ध होटल द प्राईम पार्क में भव्य समारोह आयोजित किया. इस समारोह में डागा परिवार के पुष्कर डागा व उनकी पत्नी सरला देवी, राजेश डागा, कमलेश डागा, आदित्य डागा, ध्रुव डागा, केशव डागा, लक्ष्मीकांत लड्डा, तुषार लड्ढा, नीता डागा, प्रीति डागा, गुंजन डागा, श्रेया डागा, शिल्पी डागा, रजनी लड्ढा, महक लड्ढा व अनुपमा लड्ढा मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया. इस दौरान डागा परिवार के सदस्य अपनी पत्नी के साथ मंच पर मौजूद थे. कार्यक्रम में में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिदिन अखबार-वृत्त केसरी के संस्थापक संपादक नानक आहूजा और प्रतिदिन अखबार-वृत्त केसरी के संपादक प्रवीण आहूजा मौजूद थे. पारिवारिक कार्यक्रम में कंपनी के सभी कर्मचारी अपने परिवार के साथ मौजूद थे. साथ ही पूर्व सहयोगी, प्रबंधन मंडल और विशेष अतिथि भी मौजूद थे.
* 36 वर्षों की समग्र यात्रा को किया प्रस्तुत
इस कार्यक्रम के दौरान महेश जयस्वाल, चित्रा फाटे और अश्विनी मालवे ने डागा ग्रुप की 36 वर्षों की समग्र यात्रा और इससे उपजी पीएसआई की स्थापना और उसके बाद के सफर में हुए विकास, चुनौतियों और उपलब्धि के बारे में विस्तार से वर्णन किया. इस दौरान पीएसआई के 36 वर्षों की यात्रा को एक सुंदर व प्रेरणादायक कथा के रूप में प्रस्तुत किया गया.
कडी मेहनत और समर्पण जोर
इस दौरान राजेश डागा, कमलेश डागा और आदित्य डागा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कडी मेहनत और समर्पण पर जोर देते हुए कहा कि मेहनत, मूल्य आधारित कार्य संस्कृति को अपना लिया तो सतत विकास संभव है. साथ ही उन्होंने ईमानदारी, नवाचार, परिश्रम और टीम वर्क पर जोर देते हुए आगामी समय में कंपनी को और अधिक ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए प्रयास करने को कहा.
कर्मठ कर्मचारियों को वितरित किए गए पुरस्कार
स्थापना दिवस समारोह के दौरान पीएसआई ने अपने कर्मठ कर्मचारियों के लिए अवार्ड की भी घोषणा की गई, इनमें बेस्ट एम्प्लॉयी ऑफ द ईयर का पुरस्कार पुरुषों में आकाश महाजन और महिलाओं में रचना लहाने को दिया गया, इसके साथ ही बेस्ट न्यूकमर, बेस्ट टीम प्लेयर इनोवेशन एक्सलेंस सहित कुल 19 प्रकार के पुरस्कारों का वितरण किया गया.
* अधिक ऊंचाईयां छूने का संकल्प
कार्यक्रम का समापन सामूहिक मिलन के साथ हुआ. इस दौरान समस्त पीएसआई परिवार ने कंपनी की 36 वर्षों की प्रेरक यात्रा को याद किया और आगामी वर्षों में और अधिक ऊंचाईयां छूने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीतम वाणे, अश्विनी मालवे, नम्रता कांबले, मयूर चांडक, आशुतोष चौधरी, शोएब खान, विज्येंद्र पुरी, प्रेम डागा, प्रगति धमार्ले, रचना लहाने, निधि गुप्ताा, पूर्णिमा धाकडे और विश्वजीत पाटिल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.





