गणपति बाप्पा से विश्व में सुखशांति की प्रार्थना
अग्रवाल महिला मंडल का अष्ट विनायक दर्शन यात्रा संपन्न

* सावन में सहेलियों ने लूटा प्रवास का आनंद
अमरावती/ दि. 23 -अग्रवाल महिला मंडल ने अष्ट विनायक दर्शन यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न की है. इन महिला पदाधिकारियों ने न केवल सावन के सुहाने मास में धर्म यात्रा का आनंद लिया. अपितु विघ्न विनाशक कहलाते भगवान गणपति के विविध रूपों के दर्शन किए. उनसे प्रार्थना की कि विश्व में सभी के यहां सुख, शांति कायम रहे. उल्लेखनीय है कि ट्रेन और बस तथा मिले उस वाहन से अग्रवाल सखियों ने अष्टविनायक मोरेश्वर, सिध्दि विनायक, बल्लालेश्वर, चिंतामणि, विघ्नेश्वर, महा गणपति, वरद विनायक, गिरिजात्मज के दर्शन का लाभ प्राप्त किया.
यात्रा में अध्यक्ष माधुरी छावछरिया, सरिता केडिया, ममता गोयनका, आराधना अग्रवाल, करूणा खेतान, संगीता धामोरिया, सीमा गनेडीवाला, मीना केडिया, मीना रमेश केडिया, संगीता सरकीवाला, नीता कलंत्री, राजश्री निखरा, गीता निखरा, रश्मि गुप्ता, सपना गुप्ता, रानो दीदी, वैशाली रघुवंशी, कंचन चूडीवाला, अंजू सलामपुरिया, समता केडिया सभी सहेलियों ने अष्टविनायक के दर्शन कर जीवन को धन्य किया एवं गगनभेदी स्वर में गणपति बाप्पा मोरिया का जयघोष किया. डॉ. छावछरिया ने यात्रा सफल करने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.





