सामाजिक एकता एवं अखंडता से नेतृत्वशील समाज का निर्माण : जयंत ओक
शानदार रहा ‘परशुराम रत्न’, ‘मेधावी छात्र गौरव’ एवं ‘परशुराम झांकी पुरस्कार’ वितरण समारोह

* अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ अमरावती शहर जिला का आयोजन
अमरावती/दि.23 – अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ, अमरावती शहर जिला द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘परशुराम रत्न’, ‘मेधावी छात्र गौरव’ एवं ‘परशुराम झांकी पुरस्कार’ समारोह 20 जुलाई को ब्राह्मण सभा सभागृह, दरोगा प्लॉट, राजापेठ, अमरावती में डॉ. हेडगेवार पतसंस्था, पुलगांव के संस्थापक अध्यक्ष जयतंरावजी ओक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस समारोह में ब्राह्मण सभा, अमरावती अध्यक्ष मोहन काटे, विदर्भ बालरोग विशेषज्ञ संगठन अध्यक्ष, डॉ. सतीश तिवारी, त्रिमुर्ती ज्वेलर्स, अमरावती के संचालक अमित सोनी, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ, अमरावती जिला अध्यक्ष डॉ. शशांक दुबे तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ, अमरावती महिला जिला अध्यक्ष डॉ. मोना चिमोटे की गरीमामय उपस्थिति रही.
उपरोक्त समारोह में ‘परशुराम रत्न पुरस्कार’ कांचनताई पाठक, डॉ. स्मिता साठे, मुकंद देशमुख, सुलभा गोगरकर, सी.ए. दामोदर खंडेलवाल, ज्योती देशपांडे, डॉ. रविंद्र मराठे, डॉ. विजयकुमार चौबे इन्हे प्रदान किया गया. इस श्रेणी में सामाजिक, सांस्कृतीक, शैक्षणीक, क्रीडा, संगीत क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले मान्यवरों को सम्मानचिन्ह, शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कक्षा दसवी तथा बारहवी में 80 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले मेधावी छात्र एवं छात्राओं को स्मृतीचिन्ह तथा प्रशस्तीपत्र देकर पुरस्कृत किया गया. कक्षा बारहवीं से श्रेयस दुबे, साची शर्मा, विवेक शर्मा तथा भक्ती उपाध्ये एवं कक्षा दसवीं से वेदांत दुबे, चिन्मय सहस्त्रबुध्दे, यशिका दिक्षीत, रेणुका मंत्री, लक्ष दिक्षीत, अनुष्का झाडोले, सौम्या दुबे, आनंदी आसरकर, श्रीरंग पणजकर, अदिती रेलकर, उदय दुबे, आयुष केदार, निलाक्षी गद्रे, संस्कृती जोशी, शौर्य मिश्रा, कार्तिकी कुलकर्णी, प्रज्ञा मिश्रा, गोविंद शर्मा, अंश पाठक, आदित्य पसारकर, गौतम पांडे एवं अनन्या शर्मा इनका सत्कार किया गया.
ब्राह्मण समाज की विविध शाखाएं अब एकत्रित होकर महासंगम में समाविष्ट हो रही हैं. यह समाज की एकता को दर्शाता है, सामाजिक एकता के चलते हम नेतृत्वशील समाज का निर्माण कर सकते हैं, जो आने समय में समाज की एकता व अखंडता बरकरार रखने में सहयोग देगा, ऐसा विश्वास पुलगांव निवासी डॉ. हेडगेवार पत संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जयंतराव ओक ने व्यक्त किया.
डॉ. मोना चिमोटे ने कहा की, राज्य में ब्राह्मण समाज में भाषा को लेकर कोई मतभेद नहीं होना चाहिए, भविष्य में समाज को संगठित रहकर आगे बढ़ना चाहिए, तभी समाज को अपेक्षित नेतृत्व मिलेगा, साथ ही समाज की युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
युवा जिला अध्यक्ष एवं संयोजक भगवान परशुराम शोभायात्रा एवं साप्ताहिक महोत्सव के विक्की शर्मा ने कहा कि, आगामी समय में सनातन धर्म का पालन करते हुए ब्राह्मण समाज के संगठन हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. भगवान श्री परशुराम शोभायात्रा साप्ताहिक महोत्सव में कुटुंब प्रबोधन गतिविधी महानगर संयोजक- श्रीकांत कालीकर, प्रांत टोली सदस्य प्रदिप व्यवहारे एवं महानगर टोली सदस्य विजयाताई टेंबे इन्होने कुटुंब प्रबोधन गतिविधी इस विषय पर मार्गदर्शन किया था. भगवान श्री परशुराम शोभायात्रा में तन, मन एवं धन से सेवा देने वाले माननीय सदस्यों को परशुराम सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया.
इस श्रृंखला में अमित सोनी, एड, प्रशांत देशपांडे, सारिका दीप मिश्रा, डॉ. सतीश तिवारी, विजय खंडेलवाल, नितीन अंबुलकर, डॉ. कपील जडिया, किर्तीदीप सराफ, देवदत्त जोशी, राजेश चौबे, आशिष मिश्रा, श्याम शर्मा, रेखा शर्मा, निशा मिश्रा, जितेंद्र शर्मा, अल्का शर्मा, शैलेंद्र मिश्रा, कृष्णा शुक्ला, दिपाली काले तथा शोभायात्रा में स्टॉल सेवा देने वाली पूर्व पार्षद रश्मी नावंदर, रघुवीर मिठाइयां के संचालक दिलीपभाई पोपट, दीपक मानका, मेडिकल चेकअप कैंप के लिए सहयोग देने वाले डॉ. यश पाठक, डॉ. नम्रता दुबे, डॉ. वरह जोशी और श्याम भजन सेवा धारियों में जम्मा गायक जय जोशी, मयंक छांगाणी, दीपक उपाध्याय, रवि ओझा, अक्षिता पांडे तथा कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभागृह उपलब्ध करवाने वाले एड. सचिन देवरणकर व दिलीप गणोरकर को सम्मानित किया गया. तत्पश्चात भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा में झांकी प्रस्तुत करने वाले झांकियों को पुरस्कृत किया गया. जिसमें प्रथम पुरस्कार 5100 रुपये अंबामाता जिज्ञासा दुबे तथा एकविरा माता दृष्टी शर्मा, द्वितीय पुरस्कार राम दरबार झांकी को 3100 रूपये, प्रभु श्रीराम बने युग शर्मा, लक्ष्मण रूद्र सोलंकी, सीता माता खुशी शर्मा, हनुमान बने शौर्य तिवारी तथा तृतीय पुरस्कार 2100 रुपये दो समुहो को प्रदान किया गया. जिसमें जिसेमे महाकुंभ का दर्शन करवाते हुए मां गंगा बनी शिवानी दुबे, मां यमुना बनी नेहा तिवारी, मां सरस्वती बनी साक्षी मिश्रा को तथा पंढरपुर झांकी में विठ्ठल बनी आरूषी देशपांडे, रूख्मिणी पुर्वा पोटे एवं वारकरी चि. मितांश तिवारी को पुरस्कृत किया गया. एवं प्रोत्साहन पर तीन पुरस्कार स्वरुप 500 रुपये का सम्मान अर्धनारीश्वर बनी दृष्टि मेहता, रानी चेनम्मा बनी गिरीजा टवलारे, रानी लक्ष्मीबाई बनी निशिका तिवारी समेत अन्य सभी सहभागी यशोदा मैया – निशा मिश्रा, बाल कृष्ण – रुद्र त्रिपाठी, राधा – रिद्धी मिश्रा, द्वारकाधीश – प्रणव मिश्रा, अर्जुन – धनश्री मिश्रा, तथा गोपी की भुमिका त्रिशा चौबे एवं सिद्धी मिश्रा तथा अस्मिता मिश्रा ने महाराणी ताराबाई, अमितेश मिश्रा सुभेदार वीर तानाजी मालुसरे, मनन मिश्रा बाल संभाजी, किंजल तिवारी विरांगना झलकारी बाई, दीपकजी दुबे अकेला चाणक्य, अहिल्यादेवी होलकर अनन्या देशपांडे, जिजामाता कोमल शर्मा, शिवाजी महाराज विराट तिवारी, शंकरजी लक्षीत पांडे सभी सहभागियों को सन्मानचिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया.
* इनकी रही उपस्थिति
समारोह का आयोजन अखिल भारतीय ब्राम्हण महासंघ विदर्भ प्रांत अध्यक्ष रमेश छांगाणी, जिला अध्यक्ष डॉ. शशांक दुबे, शहर अध्यक्ष प्रविण जोशी गुरूजी इनके मार्गदर्शन में किया गया था. समारोह के सफल आयोजन हेतु सर्वश्री नितीन अंबुलकर, प्रविण अंबुलकर, राजु देव, राजकुमार तिवारी, विक्की शर्मा, एड. आदित्य शुक्ला, रेवती देशपांडे, डॉ. एड. नमिता तिवारी, दिपाली काले इन्होने अथक प्रयास किए. प्रस्तुत समारोह का सुत्र संचालन प्रियंका महाजन, रोहिणी केदार, निकीता शुक्ला, स्वप्ना दुबे इन्होने किया. उपस्थितों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए स्वाती डांगे इन्होने आभार प्रदर्शन किया. प्रस्तुत समारोह में सैकडों ब्राम्हण समाज बंधु उपस्थित थे.





