10 दिनों बाद जिले में बारिश की शुरूआत
फसलों को मिली संजीवनी

अमरावती /दि.23 – लंबी प्रतिक्षा के बाद जिले में सोमवार रात से बारिश की शुरूआत हो गई. यह बारिश फसलों के लिए संजीवनी साबित हुई है.
मोर्शी समेत लेहगांव, नेरपिंगलाई, सावरखेड, हिवरखेड व आसपास के गांव में मंगलवार को गरज के साथ बारिश की शुरूआत हुई. नेरपिंगलाई- लेहगांव मार्ग के पुल उफान पर थे. नालों का पानी नेरपिंगलाई बसस्टैंड परिसर में जमा हो गया था. खेत में भी बारिश के कारण तालाब जैसी स्थिति निर्माण हो गई थी. चांदूर रेलवे तहसील के मांजरखेड, बासलापुर, चिरोली, सावंगा विठोबा, मालखेड रेलवे, लालखेड आदि स्थलों पर बारिश हुई. धामणगांव रेलवे तहसील में कावली वसाड, अंजनसिंगी परिसर में एक घंटे तक मुसलाधार बारिश हुई. चांदुर बजार, तिवसा तहसील में पूरा दिन रिमझिम बारिश शुरू थी. चिखलदरा और धारणी में भी बारिश के समाचार है. अमरावती शहर और आसपास के इलाकों में भी रिमझिम बारिश हुई.





