मुझे मरवाना चाहते है नाना पाटेकर!

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने लगाया सनसनीखेज आरोप

* अपने पीछे गुंडे व गैंगस्टर छोडे जाने की बात कही
* तनुश्री के आरोपों से फिल्म जगत सहित राज्य में हडकंप
* इससे पहले भी नाना को ‘मी टू’ मामले में घेर चुकी है तनुश्री
मुंबई/ दि. 23- देश में ‘मी टू’ मुहिम छेडनेवाली बालीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर ने पर एक बार फिर गंभीर आरोप किए हैं. जिससे फिल्म जगत सहित प्रदेश की सियासत में भी हलचल की संभावनाएं बताई जा रही है. दत्ता ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर यहां तक आरोप किया कि पाटेकर उनकी (दत्ता की) जान लेेने पर तुले हैं. एक मराठी समाचार पैनल से बातचीत में भी तनुश्री दत्ता ने अपने आरोपों का पुनरूच्चार किया है. दत्ता कुछ वर्ष पहले भी नाना पाटेकर पर गुरू गंभीर आरोप कर चुकी है.
* सोशल मीडिया पर वीडियो जारी
तनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है. वीडियों में वह कहती नजर आती है कि गत 4-5 वर्षो से उसकी अपने घर में ही प्रताडना हो रही है. वह रोती हुई दिखाई दे रही है. मराठी चैनल से बातचीत में तनुश्री दत्ता ने दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर पर संगीन आरोप किए. दत्ता ने कहा कि यह जो वीडियों शेयर किया है. वह उनका चार पांच वर्र्षो का फ्रस्टेशन है. फ्रस्टेशन कहे या गुस्सा या कुछ और. गत 4-5 वर्षो में मेरे साथ काफी घटनाएं हुई है. गुंडे और कुछ लोग मेरा पीछा करते हैं. विचित्र पध्दति से प्रताडना की जा रही है. 2020 के बाद सभी बडे प्रोजेक्ट से सिस्टेेमेटिकली हटा दिया गया है.
* त्रास दे रही पाटेकर गैंग
तनुश्री दत्ता ने समाचार चैनल से बातचीत में आरोप लगाया कि नाना पाटेकर और उनकी गैंग लगातार सता रही है. उन्होंने आरोप किया कि नाना पाटेकर का गिरोहबाजों से संबंध है. पाटेकर मराठी मानुस के रूप में सहानुभूति बटोरने का आरोप भी बालीवुड अभिनेत्री ने किया. तनुश्री दत्ता ने आरोप किया कि फोन और ई-मेल हैक किए जा रहे हैं. जिससे उन्हें मेरी सभी बातें मालूम हो जाती है. मैं कहां काम कर रही हूं, वह सभी बिगाड देते. मेरे बारे में लोगों के मन में उल्टी सीधीे बातें भरी गई. मुझे सभी से दूर किया गया.
* हाउस हेल्पर ने भी की साजिश
तनुश्री दत्ता ने आरोप किया कि 2022 में वे उज्जैन गई थी. क्योंकि उनकी घर की हाउस हेल्पर भी साजिश मेें शामिल हो गई और उनके भोजन में कुछ मिला देती. जिससे वह लगातार बीमार रहने लगी. इस हाउस हेल्पर को तनुश्री किसी तरह घर से बाहर निकाला. तनुश्री ने कहा कि उज्जैन जाने पर वहां उनके साथ दुर्घटना हो गई. इस दुर्घटना पर भी तनुश्री ने सवाल उठाया. उन्होंने आरोप किया कि जिस ऑटो रिक्शा से वे जा रही थी. उसके ब्रेक किसी ने फेल कर दिए थे. तनुश्री ने कहा कि उस समय उनके ध्यान में आया कि कोई उनका पीछा कर रहा है. दुर्घटना के बाद उनकी अवस्था काफी खराब हो गई. वे दो तीन माह बीमार पडी रही. धीरे-धीरे ठीक होने के बाद उन्हें दोबारा सताया जाने लगा, इस प्रकार का अभियोग तनुश्री दत्ता ने किया.
* सुशांत सिंह राजपूत जैसी घटनाएं
तनुश्री दत्ता ने कहा कि वे किसी का नाम नहीं लेती. किंतु सभी बातें उनके साथ 2018 के बाद से हो रही है. 2018 से पहले उनका कभी एक्सीडेंट नहीं हुआ. कोई उनका पीछा कर रहा है, ऐसा भी नहीं लगा. 2018 के उनके आरोपों का कनेक्शन ही सभी लोग उनकी घटनाओं से जोड रहे हैं. तनुश्री दत्ता ने कहा कि बालीवुड में अकेले नाना पाटेकर नहीं बल्कि माफिया गैंग है. ऐसी करतूतों में वे सभी शामिल है. उन्होंने अपने साथ हो रही घटनाएं सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुई घटनाओं जैसी होने का दावा किया. अंतर केवल यह है कि राजपूत मर गये हैं और वे जिंदा है.
* पूजा मिश्रा को बताया पागल
दत्ता ने आरोप लगाया कि और एक लडकी है पूजा मिश्रा. उसके वीडियो देखिए. उसी सभी ने पागल ठहराया है. किंतु उसके वीडियों की अनेक बातों में सच्चाई होने का दावा तनुश्री दत्ता ने किया. यह भी कहा कि उनके विरूध्द ‘मी टू ’ की केस फाइल की थी. यह जो शैतानी वृत्ति के लोग होते हैं. उनका अहंकार काफी बडा होता है. मराठी मानुष क्रिमीनल रहने पर भी पुलिस का सपोर्ट उन्हें ही मिलता है. यहां एक परप्रांतीय मर जायेगा. किंतु मंत्री भी मराठी मानुष को सपोर्ट करते हैं. जिसके कारण इन लोगों की हिम्मत बढ जाती है. दत्ता ने आरोप किया कि गैंगस्टर मन्या सुर्वे नाना पाटेकर का भाई था.
तनुश्री ने आरोप लगाया कि नाना पाटेकर ने उनके स्टारडम का उपयोग कर अपना डूबता करियर बचाया. दत्ता ने आरोप किया कि जिस समय पाटेकर ने उनके साथ फिल्म में काम किया था. उस समय पाटेकर के पास एक भी फिल्म नहीं थी. निर्माता और निर्देशक दत्ता के पास भीख मांगते आए थे कि यह फिल्म आपने की तो बेची जा सकेगी. पाटेकर उस समय इतने बडे एक्टर रहते तो उन्हें मेरे आइटम सांग की क्या जरूरत पडती. कागज पर नाना पाटेकर लेजंडरी अभिनेता रहने का दावा तनुश्री दत्ता ने किया. उन्होंने कहा कि 2008 में वे ही बडी अभिनेत्री थी. उन्हें दुनिया भर में लोग पहचानते थे.
* कौन है तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता एक अभिनेत्री और मॉडल है. 2004 में उन्होेंने मिस इंडिया स्पर्धा जीती थी. 2005 में उन्होंने ‘शशश…’ फिल्म से बालीवुड में पदार्पण किया. 2018 में उन्होंने ‘मी टू’ अभियान में यौन शोषण के आरोप कर खलबली मचा दी थी. कॉमर्स की पदवीधारक सत्ता ने ‘मी टू’ में नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप किए थे.

Back to top button