आपदा प्रभावित किसानों को 337 करोड रू. मंजूर

सहायता राशि से नहीं होगी बकाया की वसूली

मुंबई / दि. 24 – प्रदेश में फरवरी से मई 2025 के बीच विभिन्न जिलों में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान के लिए 3 लाख 98 हजार 603 किसानों को 337 करोड 41 लाख 53 रूपए की मदद वितरित करने को मंजूरी दी गई. मंगलवार को राज्य के राजस्व विभाग ने इस संबंध मेें शासनादेश जारी किया है. सरकार ने बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि मदद राशि में से किसानों के पुराने बकाया की वसूली न की जाए. राज्य के नागपुर, छत्रपति संभाजी नगर, पुणे, नाशिक , कोंकण और अमरावती विभाग के अलग-अलग जिले में बीते फरवरी से मई के बीज बेमौसम बारिश और अतिवृष्टि के कारण 1,87, 053.21 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का नुकसान हुआ है. इसके मद्देनजर संबंधित विभागीय आयुक्तों की ओर से आपदा प्रभावित किसानों को मदद के लिए प्रस्ताव भेजा गया था. इसके आधार पर सरकार ने किसानों को 337 करोड 41 लाख 53 हजार रूपए की मदद मंजूर की है. नियमों के अनुसार किसानों को नुकसान भरपाई की राशि ऑनलाइन बैंक खाते में जमा कराई जायेगी. जिलाधिकारियों को लाभार्थी किसानों की सूची जिले की वेबसाइट पर प्रकाशित करनी होगी.

Back to top button