कार दुर्घटना में बाल- बाल बचे 4 युवक
राजुरवाडी मोड पर हादसा

मोर्शी/ दि. 24 – तिवसा से नेरपिंगलाई रोड पर स्थित राजूरवाडी गांव के टर्निंग फाटे पर एक कार पलटी होकर सडक किनारे खाई में जा गिरी. कार में सवार चालक समेत 4 युवक इस दुर्घटना में बाल- बाल बच गये.
सौभाग्यवश किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. परंतु कार पूरी तरह चकनाचुर हो हो चुकी थी. यह घटना 22 जुलाई की रात 3.30 बजे की बताई गई. नागपुर से तलेगांव, तिवसा मार्ग होते हुए राजूरवाडी प्रसिध्द पर्यटनस्थल चिखलदरा की ओर जा रहे चालक पीयूष रत्नाकर सालवे यह अपने तीनों साथियों के साथ एमएच-49 बीझेड-5531 क्रमांक की स्विफ्ट डिजायर कार से जा रहे थे. इसी दौरान राजूरवाडी टर्निंग पाइंट के पास चालक का संतुलन बिगड गया और कार सीधे सडक किनारे एक गहरे गढ्ढे में जा गिरी. कार मेें सवार सभी युवकों को मामूली चोटें आई. परंतु हादसे के तुरंत बाद अमरावती से क्रेन के जरिए कार को बाहर निकाला गया. यह घटना हिवरखेड पुलिस थाना अंतर्गत दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.





