आयुक्त सौम्या शर्मा ने इतवारा बाजार व टाउन हॉल परिसर का किया निरीक्षण
कचरा संकलन और अन्य विविध विषयों का लिया जायजा

अमरावती/दि.23 – शहर में स्वच्छता, यातायात व्यवस्था और नागरी सुविधा और भी प्रभावी करने की दृष्टि से अमरावती महापालिका की आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने कल सुबह 8 बजे इतवारा बाजार व नेहरू मैदान के टाउन हॉल परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण दौरान आयुक्त ने इतवारा बाजार के रास्ते, पथदीप, सीवेज व्यवस्थापन, कचरा संकलन, स्वच्छता संबंधी विस्तार से जायजा लिया. इस समय व्यापारियों ने यातायात व स्वच्छता संबंधी समस्याएं रखी, जिस पर तुरंत उपाय योजना करने का आश्वासन आयुक्त ने दिया. तथा प्रत्येक दुकानदार को डस्टबीन रखना अनिवार्य होने की बात कही. इस निरीक्षण दौरान आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने अनधिकृत शेड, ताडपत्री, खोके का अतिक्रमण हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. तथा बाजार परिसर में नियोजित पार्किंग की आवश्यकता के बारे में बताया. और पार्किंग के लिए जगह निश्चित कर प्रस्ताव पेश करने कहा. दुकानदारों के प्रतिनिधियों से बैठक लेकर नियोजनात्मक दृष्टिकोन से सुधार करने के निर्देश दिए साथही परिसर के शौचालयों की मरम्मत करने के आदेश भी दिए.
* टाउन हॉल का निरीक्षण
नेहरू मैदान के टाउन हॉल का निरीक्षण भी मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने इस समय किया. इस दौरान उन्होंने टाउन हॉल की वर्तमान स्थिति, उपलब्ध सुविधा और भविष्य की उपयुक्तता को ध्यान लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस समय शहर अभियंता रवींद्र पवार, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अजय जाधव, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, भूषण पुसतकर, पशुचिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, बाजार परवाना विभाग के सहायक आयुक्त दीपक खडेकार, उपअभियंता सुहास चव्हाण, प्रमोद इंगोले, आशीष अवसरे, उद्यान अधीक्षक अजय विंचुरकर, अतिक्रमण पथकप्रमुख योगेश कोल्हे, अभियंता जयंत कालमेघ, लक्ष्मण पावडे, आनंद जोशी, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजू डिक्याव, विजय बुरे और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.





