अंतत: दीपक विजयकर ने स्वाती गुडधे को सौंपा मंडी सचिव पद का चार्ज

सचिव पद से अपदस्थ होने के बाद भी फसल मंडी की सेवा में बने रहेंगे विजयकर

अमरावती/दि.24 – अमरावती फसल मंडी में हुए भारी भ्रष्टाचार को लेकर विधान परिषद सदस्य संजय खोडके द्वारा विधान परिषद में मुद्दा उठाए जाने के बाद राज्य के सहकारिता व पणन मंत्री अतुल सावे ने विगत 15 जुलाई को मंडी सचिव दीपक विजयकर से तत्काल चार्ज हटा लेने की घोषणा की थी. जिसके उपरांत विगत शुक्रवार 18 जुलाई को सहायक निबंधक सहकारी संस्था स्वाती गुडधे ने फसल मंडी पहुंचकर सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार स्वीकार किया था. हालांकि इसके बावजूद दीपक विजयकर अपने पद पर बने रहने हेतु कुछ हद तक खडे हुए थे. परंतु आज दीपक विजयकर ने सहायक निबंधक स्वाती गुडधे को अधिकारिक तौर पर मंडी सचिव पद का प्रभार व जिम्मा सौंप दिया. हालांकि इसके बावजूद अपदस्थ होने के बाद भी दीपक विजयकर मंडी प्रशासन की सेवा में बने रहेंगे. वहीं सहायक सचिव के तौर पर भुजंग डोईफोडे द्वारा नवनियुक्त सचिव स्वाती गुडधे के साथ काम किया जाएगा. विशेष उल्लेखनीय यह भी है कि, अमरावती फसल मंडी के इतिहास में पहली बार सचिव पद पर किसी महिला की नियुक्ति हुई है.
बता दें कि, अमरावती फसल मंडी में हुए भ्रष्टाचार एवं मंडी सचिव दीपक विजयकर द्वारा काम में की गई अनियमितता का मुद्दा राकांपा नेता व विधायक संजय खोडके द्वारा विधान परिषद के पावस सत्र दौरान उपस्थित किया गया था और सदन को बताया था कि, मंडी सचिव दीपक विजयकर की एसीबी द्वारा जांच की गई थी. साथ ही डीडीआर ने भी अमरावती फसल मंडी के पूरे संचालक मंडल को एपीएमसी में हुए भारी भ्रष्टाचार के लिए दोषी बताते हुए आगे की कार्रवाई के लिए सहकारिता व पणन विभाग को रिपोर्ट भेजी थी. जिस पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा विभाग द्वारा सदन के सामने रखा जाना चाहिए. साथ ही विधायक संजय खोडके ने इस बारे में संबंधितों पर अपराध दर्ज किए जाने की मांग भी उठाई थी. जिस पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए राज्य के सहकारिता व पणन मंत्री अतुल सावे ने विगत 15 जुुलाई को मंडी सचिव दीपक विजयकर से तत्काल चार्ज हटा लेने की घोषणा की थी. जिसके उपरांत विगत शुक्रवार को सहकारी संस्था सहनिबंधक स्वाती गुडधे ने फसल मंडी पहुंचकर सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार स्वीकार किया था. जिन्हें अब प्रभारी मंडी सचिव दीपक विजयकर ने अधिकारिक तौर पर अपना पदभार सौंपा है.

Back to top button