हॉकर्स की खातिर स्वाभिमान मैदान में

मारोडकर के नेतृत्व में मनपा पर तीखा आंदोलन

* अतिक्रमण कार्रवाई रोकने की मांग
* पहले करें पर्यायी व्यवस्था
अमरावती/ दि. 24-विधायक रवि राणा के नेतृत्व वाले युवा स्वाभिमान अंतर्गत स्वाभिमान हॉकर्स यूनियन ने अध्यक्ष गणेश मारोडकर के नेतृत्व में आज महापालिका पर जोरदार प्रदर्शन किया. अतिक्रमण कार्रवाई तुरंत रोकने की मांग महापालिका प्रशासन से की गई. आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक को दो पेज का विस्तृत निवेदन दिया गया. जिसमें स्पष्ट कहा गया कि हॉकर्स की पर्यायी व्यवस्था होने तक अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई तुरंत रोकी जाए. उसी प्रकार कार्रवाई में जब्त माल की नीलामी न करते हुए कम से कम जुर्माना लेकर लौटाए जाने की मांग भी स्वाभिमान हॉकर्स युनियन ने इस समय की.
आंदोलन में शहर के विभिन्न भागों के फेरीवाले, हॉकर्स, सडक किनारे छोटे- मोटे धंधे कर रहे लोगों का समावेश रहा. अपनी रोजी रोटी बचाने के वास्ते अनेक महिलाएं भी मनपा कार्यालय धमकी थी. उनमें सारिका गणेशराव राउत दस्तुर नगर, वंदना गजानन शिरभाते हर्षराज, उमा विकास आमले गाडगे नगर, शीला श्याम माहोरे पावर हाउस, शांता गवई गाडगे नगर, शिट्टू रामदास माहोरे गाडगेनगर, जावेद अब्दुल रफीक दस्तूर नगर, दिगांबर कोरडे दस्तूर नगर, गजानन शिरभाते विद्युत नगर, रामदास महादेव काटोलकर गाडगेनगर, संतोष भुयार पॉवर हाउस, बबनराव गवई शोभानगर, संजय ठाकरे गाडगेनगर, गोपाल उकरडे , अब्दुल शहीद अब्दुल रहेमान काटा, दादाराव गायकवाड शेगांव नाका, रवि मानकर राहुल गाडगेनगर , गुणवंत आगले गाडगेनगर, संतोष जांभुलकर गाडगेनगर, सुनील सोनवने नारायण नगर, विलास गवई, सौरभ देशमुख, विजय नाफडे, सिध्दार्थ नामदेवराव भारसाकले भारवाडी, प्रताप साहू, सुनील देशमुख, अंकुश तलकीत, प्रशांत किटुकले, हरिदास वानखडे, रामदास काटोलकर, आशीष ढोले आदि अनेक हॉकर्स की आंदोलन मेें जोशभरी उपस्थिति रही. आंदोलन के कारण पुलिस का भारी बंदोबस्त मनपा में रहा. वह छावनी जैसी लग रही थी.

Back to top button