जारीदा उपकेन्द्र हेतु मांगी अनुमति

सांसद वानखडे ने की मुख्य सचिव से भेंट

अमरावती/ दि. 24-मेलघाट के कई गांवों की बिजली समस्या दूर करने के वास्ते जिले के सांसद बलवंत वानखडे लगातार प्रयत्नशील है. इसी कडी में वानखडे ने बुधवार को केन्द्रीय पर्यावरण और वन विभाग के मुख्य सचिव से भेंट कर जारीदा उपकेन्द्र 33 केवी लाइन के लिए वन विभाग की दूसरे चरण की अनुमति शीघ्रता से प्रदान करने का अनुरोध किया. मुख्य सचिव ने भी सांसद महोदय को अतिशीघ्र निर्णय किए जाने का भरोसा दिलाया.
मेलघाट में बाघ प्रकल्प होने से जंगल का बफर झोन रहता है. जिसे विद्युत लाइन के लिए वन विभाग की अनुमति बंधनकारक है. राज्य की ओर से केन्द्र को अनुमति के लिए आवेदन किया गया है. इस बारे में फेज- 2 के लिए वन विभाग से पत्र व्यवहार भी किया गया. पर्यावरण मापदंडों का पालन पूर्ण रूप से किए जाने का भरोसा सांसद वानखडे ने इस समय मुख्य सचिव को दिलाया. उनसे अनुरोध किया कि शीघ्र्रता से लाइन की अनुमति दी जाए. जिससे क्षेत्र के ग्रामीण, किसान, शिक्षा संस्थाओं, स्वास्थ्य केन्द्रों को अखंड बिजली आपूर्ति हो सके. इस समय सांसद के साथ चिखलदरा कांग्रेस अध्यक्ष सहदेव बेलकर, राहुल येवले, फसल मंडी उपसभापति विक्की राठोड और राकेश झारखंडे उपस्थित थे.

Back to top button