सडक हादसे में घायल महिला नर्स की मौत
अपने सहयोगी के साथ प्लॉट देखने गई थी नांदगांव पेठ

* वापिस लौटते समय दुपहिया को लगा था ट्रक के पिछले हिस्से का धक्का
* हादसे में सहयोगी सफाई कामगार भी हुआ था बुरी तरह घायल
अमरावती/दि.24 – नांदगांव पेठ स्थित स्वास्थ उपकेंद्र के आसपास अपने लिए प्लॉट देखने के लिए अपने एक सहयोगी कर्मचारी के साथ दुपहिया पर सवार होकर गई मयुरी दिगंबर धोटे (38, मुगलाई, परतवाडा) नामक महिला नर्स विगत 19 जुलाई को नांदगांव पेठ से वापिस लौटते समय सडक हादसे का शिकार हुई थी. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर 23 जुलाई की रात 8.40 बजे उक्त महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. साथ ही इस हादसे में बुरी तरह घायल उसका सहयोगी कर्मी दिनेश गोपाल चंडाले (45, हबीब नगर, वलगांव रोड) का फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है.
इस बारे में दिनेश चंडाले द्वारा नांदगांव पेठ पुलिस थाने को दी गई जानकारी के मुताबिक वह वर्ष 2014 से 2017 तक चंद्रपुर (खल्लार) के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में सफाई कामगार के तौर पर पदस्थ था और उस वक्त वहां पर मयुरी धोटे भी नर्स के तौर पर कार्यरत थी. जिसके चलते उसका मयुरी धोटे के साथ परिचय हुआ था. इसी दौरान मयुरी धोटे ने परतवाडा में रहनेवाले एक युवक से प्रेमविवाह कर लिया था. जिसके साथ वह सरकारी क्वॉर्टर में रहा करती थी. जिसके चलते वह मयुरी के पति से भी परिचित था और मयुरी का उसे अक्सर ही किसी न किसी काम से फोन आया करता था. आगे चलकर उन दोनों के अलग-अलग प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों में तबादले हो गए. लेकिन दोनों के बीच आपसी संपर्क बना रहा. इसी दौरान विगत 19 जुलाई को दोपहर डेढ बजे के आसपास उसे मयुरी धोटे का फोन आया. जिसने उसे बताया कि, उसने नांदगांव पेठ के स्वास्थ उपकेंद्र में तबादले के लिए आवेदन किया है. अत: उसे नांदगांव पेठ में स्वास्थ केंद्र के आसपास अपने खुद के लिए प्लॉट देखना है. इसके साथ ही मयुरी धोटे ने दिनेश चंडाले को दुपहिया वाहन लेकर अमरावती बस स्टैंड के पास बुलाया. जिसके चलते दिनेश चंडाले अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-32/यू-0049 लेकर मयुरी धोटे को साथ लेते हुए नांदगांव पेठ पहुंचा और वहां पर एक खुला प्लॉट व स्वास्थ उपकेंद्र देखने के साथ ही वे दोनों दुपहिया पर सवार होकर अमरावती वापिस आने हेतु निकले. लेकिन टोल नाका से पहले दातपाडी नदी पर स्थित पुल से गुजरते समय पीछे से आ रहे मिनी ट्रक ने उन्हें ओवरटेक करने के साथ ही जोरदार कट मारी और ट्रक के पिछले हिस्से का धक्का मोटरसाइकिल को लगा. जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और दुपहिया पर सवार दिनेश चंडाले व मयुरी धोटे निचे जमीन पर गिर पडे. इस समय मयुरी धोटे के सिर पर जोरदार चोट लगने की वजह से उसके नाक व कान से खून निकलने लगा. वहीं दिनेश चंडाले के हाथ-पांव पर अच्छी-खासी चोट आई. इस हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया. इस समय मौके से गुजर रहे लोगों ने तुरंत डायल 108 पर फोन करते हुए एबुलेंस को बुलाया और दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें मयुरी धोटे की स्थिति चिंताजनक रहने के चलते उसे एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया. जहां पर मयुरी के पति व बेटे सहित उसके अन्य परिजन भी पहुंच चुके थे. इसके बाद मयुरी को सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर 23 जुलाई की रात 8.40 बजे मयुरी धोटे की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस शिकायत के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125 (अ), 125 (ब) व 106 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.





