पहले जिप के होंगे चुनाव!

समीक्षा बैठक में निर्वाचन आयुक्त वाघमारे ने दिया संकेत

* निर्भय व मुक्त वातावरण में चुनाव कराने तैयारी के निर्देश
* आयुक्त वाघमारे ने संभाग में पूर्व तैयारियों का लिया जायजा
अमरावती/दि.24 – महानगर पालिका, जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर परिषद व नगर पंचायत जैसे स्वायत्त निकायों के आगामी चुनाव को लेकर अच्छी-खासी उत्सुकता देखी जा रही है. वहीं आज अमरावती जिले के दौरे पर पहुंचे राज्य के निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने इशारों ही इशारो में यह संकेत दे दिया कि, पहले जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव कराए जाएंगे. इसके उपरांत मनपा, नगर परिषद व नगर पंचायतों के चुनाव होंगे. अमरावती संभाग में स्थानीय निकायों के चुनाव को लेकर पूर्व तैयारियों का जायजा लेने हेतु अमरावती पहुंचे राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने संभागीय आयुक्तालय में बुलाई गई समीक्षा बैठक में सबसे पहले संभाग के जिला परिषदों व पंचायत समितियों के चुनाव को लेकर समीक्षा की और यह बैठक करीब साढे पांच घंटे तक चलती रही. इस बैठक में निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने साफ तौर पर कहा कि, विधानसभा जैसे चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने महज 45 दिनों में सभी तैयारियां पूरी कर ली थी. ऐसे में जिला परिषद के चुनाव हेतु एक माह का समय भी तैयारियों को पूरा करने के लिए काफी रहेगा. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि, निर्वाचन आयोग त्यौहारों एवं छुट्टियों को नहीं देखता. जिससे यह साफ अनुमान लगाया जा रहा है कि, राज्य निर्वाचन आयोग संभवत: आगामी माह के दौरान ही जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव की तमाम तैयारियां पूर्ण करते हुए सितंबर माह में जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव करवा सकता है. जिसके बाद महानगर पालिका, नगर पालिका व नगर पंचायतों के चुनाव होंगे.
इसके साथ ही अमरावती संभाग में आगामी समय में होने जा रहे स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव की पूर्व तैयारियों का जायजा लेने हेतु आज सुबह अमरावती पहुंचे राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने संभागीय राजस्व आयुक्तालय में संभागीय स्तर की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेते हुए यह भी कहा कि, स्वायत्त निकायों के चुनाव हेतु सभी संबंधित महकमों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय के साथ मिलजुलकर काम किया जाना चाहिए. साथ ही इस बात को लेकर पूरे प्रयास किए जाने चाहिए कि, स्वायत्त निकायों के चुनाव निर्भय, निष्पक्ष व मुक्त वातावरण में हो सके, इस बैठक में राज्य के निर्वाचन सचिन सुरेश काकाणी व विभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल सहित अमरावती के जिलाधीश आशीष येरेकर, अकोला के जिलाधीश अजीत कुंभार, वाशिम के जिलाधीश भुवनेश्वरी एम., बुलढाणा के जिलाधीश डॉ. किरण पाटिल व यवतमाल जिलाधीश के प्रतिनिधि के तौर पर निवासी उपजिलाधीश खंडागले प्रमुख रुप से उपस्थित थे. साथ ही इस बैठक में संभाग की सभी महानगर पालिकाओं व नगर पालिकाओं के प्रतिनिधियों के तौर पर संबंधित निकायों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
इस बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने अमरावती संभाग के पांचों जिलो में स्वायत्त निकायों के चुनाव को लेकर चल रही पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही संबंधित निकायों में मतदाता संख्या, मतदान केंद्रों की संख्या एवं मतदान केंद्रों में मतदाताओं सहित महिला अधिकारी व कर्मचारियों एवं दिव्यांगों हेतु उपलब्ध सुविधाओं, इवीएम मशिनों की उपलब्धता, इवीएम रखने हेतु स्ट्राँग रुम की तैयारी तथा चुनाव संबंधी कामों के लिए आवश्यक मनुष्यबल की उपलब्धता आदि के बारे में विस्तार के साथ जानकारी ली. इस समय जिला परिषद व पंचायत समितियों के प्रस्तावित चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने जिप व पंस के चुनाव हेतु सभी जिप शालाओं में मतदान केंद्रों को साकार करने के साथ ही वहां पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के बारे में आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए. साथ ही साथ उन्होंने मास्टर ट्रेनर व प्रशिक्षकों की नियुक्ति करने एवं उन्हें चुनाव संबंधी कामों के बारे में आवश्यक प्रशिक्षण देने के बारे में भी जरुरी दिशानिर्देश जारी किए.                                * 200 बीयू व 150 सीयू हैं खराब, होगी दुरुस्ती
इस समीक्षा बैठक में विभागीय आयुक्तालय की ओर से राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे को बताया गया कि, अमरावती संभाग में 200 बैलेट यूनिट व 150 कंट्रोल यूनिट नादुरुस्त पडे है. जिनमें आई तकनीकी खराबीयों को दूर करने के लिए जल्द ही विशेषज्ञ इंजीनियरों को बुलाया जाएगा और चुनाव से पहले सभी बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट को दुरुस्त कर लिया जाएगा. इस समय निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने संभागीय आयुक्तालय सहित सभी जिला प्रशासनो को जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव हेतु इवीएम मशीन सहित प्रशिक्षित मनुष्यबल उपलब्ध कराने के संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए.

Back to top button