अगले सत्र में पारित होगा धर्मांतर विरोधी कानून

गृह राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने दी जानकारी

नागपुर/दि.24 – हाल-फिलहाल के दिनों में जोर-जबरदस्ती के साथ धर्मांतरण की कई घटनाएं होने की जानकारी सामने आ रही है. जिसे लेकर पुलिस महासंचालक की अध्यक्षता के तहत एक समिति तैयार की गई थी और इस समिति की रिपोर्ट भी प्राप्त हो गई है. जिसके आधार पर अब जल्द ही आगामी अधिवेशन में धर्मांतरण विरोधी कानून पारित किया जाएगा, इस आशय की जानकारी गृह राज्यमंत्री (ग्रामीण) डॉ. पंकज भोयर द्वारा दी गई है. गत रोज नागपुर में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए गृह राज्यमंत्री पंकज भोयर ने उपरोक्त जानकारी दी.

Back to top button