राज्य में बारिश का जोर बढा, चहुंओर झमाझम
विदर्भ सहित मराठवाडा, कोंकण व पश्चिम महाराष्ट्र में मूसलाधार

* ‘विफा’ चक्रवात की वजह से बढी बारिश की तीव्रता
* अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी, सभी नदी-नाले उफान पर
मुंबई/दि.25 – इस समय राज्य में चहुंओर मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके चलते सभी नदी-नाले जबरदस्त उफान पर है. साथ ही कई स्थानों पर आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो चला है. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए राज्य के कई इलाकों हेतु हाईअलर्ट जारी कर दिया है. क्योंकि राज्य के कई इलाको में इस समय अतिवृष्टि होने की जबरदस्त संभावना है.
इस संदर्भ में मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस समय अरब सागर के ईशान्य छोर से दक्षिण गुजरात, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तेलंगना, आंध्र प्रदेश के तटिय क्षेत्र और बंगाल की खाडी की चक्रवाती हवाओं तक हवा के कम दबाव वाला क्षेत्र सक्रिय है. जिसके चलते बंगाल की खाडी में विफा चक्रवात का अवशेष रहनेवाली चक्रवाती हवाओं के चलते और अधिक कम दबाव वाला क्षेत्र सक्रिय होने की संभावना है. जिससे बारिश के और भी अधिक तेज होने की आशंका बनी हुई है और इसी वजह के चलते इस समय महाराष्ट्र में बारिश ने एक बार फिर जबरदस्त जोर पकडा है. जिसे ध्यान में रखते हुए अगलेे 48 घंटे महाराष्ट्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे है. साथ ही साथ इस वक्त महाराष्ट्र में विदर्भ से लेकर मराठवाडा, पश्चिम महाराष्ट्र व कोंकण क्षेत्र में झमाझम बारिश भी हो रही है. जिसकी वजह से कई इलाको में आम जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है. साथ ही साथ नदी-नालों में आई बाढ के चलते कई इलाकों का आपसी संपर्क भी टूट गया है.
* विदर्भ के सभी जिलो के लिए अलर्ट जारी
विदर्भ क्षेत्र में आज पूरे दिनभर के लिए बारिश को लेकर हाईअलर्ट जारी किया गया. जिसके तहत चंद्रपुर, गढचिरोली, भंडारा व गोंदिया जिलो के लिए रेड अलर्ट तथा अमरावती, वर्धा व नागपुर जिलो के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. साथ ही साथ अगले 24 घंटों के दौरान समूचे विदर्भ क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने नदी-नालों के किनारे रहनेवाले लोगों को सावधान व सतर्क रहने हेतु कहा है. इसके अलावा सभी छोटे-बडे व मध्यम प्रकल्पों में लगातार बढ रहे जलस्तर पर भी नजर रखी जा रही है.





